ए.सी. एंव डी.सी. मोटर रिवार्इनिडग नि:शुल्क प्रशिक्षण के लिये आवेदन आमंत्रित; 05 दिसम्बर से आरम्भ


ए.सी. एंव डी.सी. मोटर रिवार्इनिडग नि:शुल्क प्रशिक्षण के लिये आवेदन आमंत्रित; 05 दिसम्बर से आरम्भ

राजस्थान सरकार के राजस्थान कौशल एंव आजीविका विकास निगम, जयपुर द्वारा प्रायोजित एवं विधा भवन पालीटेकिनक महाविधालय, उदयपुर द्वारा आयोजित होने वाले दिनांक 05 दिसम्बर 2012 से ए.सी. एंव डी.सी. मोटर रिवार्इनिडग का 30 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण के लिये आवेदन आमंत्रित कियें गये हैं।

 

राजस्थान सरकार के राजस्थान कौशल एंव आजीविका विकास निगम, जयपुर द्वारा प्रायोजित एवं विधा भवन पालीटेकिनक महाविधालय, उदयपुर द्वारा आयोजित होने वाले दिनांक 05 दिसम्बर 2012 से ए.सी. एंव डी.सी. मोटर रिवार्इनिडग का 30 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण के लिये आवेदन आमंत्रित कियें गये हैं।

महाविधालय के प्राचार्य श्री अनिल मेहता ने बताया की बेरोजगार युवाओं हेतु दक्षता आधारित ए.सी. एंव डी.सी. मोटर रिवार्इनिडग प्रशिक्षण के लिये आवेदन करने की अंतिम तिथि 04 दिसम्बर 2012 हैं। मेहता ने बताया की उक्त प्रशिक्षण में सभी वर्गो के 16 से 35 वर्ष के बेरोजगार युवक प्रशिक्षण के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस प्रशिक्षण के साथ साथ प्रशिक्षणार्थियों को उधमिता एंव प्रबन्ध विकास के व्याख्यान भी करायें जायेगें। उक्त प्रशिक्षण सफलता पूर्वक पूर्ण करने के पश्चात प्राप्त प्रमाण-पत्र स्वरोजगार हेतु ऋण व अन्य सुविधाएं लेने एवं सरकारी एवं गैर सरकारी नौकरियों के लिए पात्र है।

प्रशिक्षण समन्वयक सुधीर कुमावत ने बताया कि प्रशिक्षण मे प्रशिक्षणार्थियों से पंजीकरण शुल्क सामान्य वर्ग के 400 रू. व ए.सी., एस.टी., बीपीएल, ओ.बी.सी., विकलांग, अल्पसख्यक, वर्ग के 200 रू. रहेगा। व प्रशिक्षण के दौरान भोजन व ठहरने की व्यवस्था नि:शुल्क रहेगी। प्रशिक्षण के पश्चात प्रशिक्षणर्थियों को ऑन-जॉब ट्रेनिंग भी करवायी जायेगी। सफलतापुर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को 1500 रूपयें का टुल कीट व प्रमाण पत्र प्रदान किये जायेगें।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags