geetanjali-udaipurtimes

अकादमी द्वारा वर्ष 2013-14 पुरस्कार योजना में प्रविष्टियां आमंत्रित

राजस्थान साहित्य अकादमी द्वारा वर्ष 2013-14 में विभिन्न अकादमी पुरस्कारों हेतु राजस्थान निवासी लेखकों से प्रविष्टियां आमंत्रित की गई हैं।

 | 

राजस्थान साहित्य अकादमी द्वारा वर्ष 2013-14 में विभिन्न अकादमी पुरस्कारों हेतु राजस्थान निवासी लेखकों से प्रविष्टियां आमंत्रित की गई हैं।

अकादमी अध्यक्ष वेद व्यास ने बताया कि सर्वोच्च ‘मीरा पुरस्कार’ हेतु गद्य/पद्य विधा की मौलिक, सृजनात्मक दिशापरक कृतियां आमंत्रित की गई हैं। ‘सुधीन्द्र पुरस्कार’ (काव्य विधा), ‘रांगेय राघव पुरस्कार’(कथा, उपन्यास विधा), ‘देवीलाल सामर पुरस्कार’(नाटक,एकांकी), ‘देवराज उपाध्याय पुरस्कार’ (निबंध, आलोचना पाठ सम्पादन, साहित्येतिहास), ‘कन्हैयालाल सहल पुरस्कार’(ललित गद्य, रेखाचित्र, संस्मरण, रिपोर्ताज, यात्रावृत्त, व्यंग्य, आत्मकथा, जीवन चरित्र आदि), ‘डॉ. आलमशाह खान अनुवाद पुरस्कार’ (स्वीकृत भारतीय भाषाओं से हिन्दी में अनूदित कृति), ‘ मरुधर मृदुल युवा लेखन पुरस्कार’ (35 वर्ष की आयु के साहित्यकार की प्रकाशित कृति), ‘विजय सिंह पथिक साहित्यिक एवं रचनात्मक पत्रकारिता पुरस्कार’ (साहित्यिक पत्रकारिता से संबंधित ग्रन्थों व प्रवृत्तियों पर), ‘प्रवासी रचनाकार पुरस्कार’ (साहित्य की विविध विधाएं), ‘शम्भूदयाल सक्सेना’ (बाल साहित्य) तथा ‘सुमनेश जोशी’ (प्रथम प्रकाशित कृति) पुरस्कार में वर्ष 2010, 2011 और 2012 में प्रकाशित पुस्तकों की प्रविष्टियां ही नियमानुसार मान्य होगी।

इन सभी पुरस्कारों में प्रविष्टियां भिजवाने की अंतिम तिथि 31 मई है। पुरस्कार योजनाओं के नियम-प्रपत्र आदि की जानकारी अकादमी कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal