उदयपुर के दो अधिकारियो पर एसीबी का छापा
उदयपुर 31 जुलाई 2019, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) मुख्यालय इन्टेलिजेन्स शाखा की गोपनीय सूचना के आधार पर आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में ब्यूरो मुख्यालय पर आदिवासी क्षेत्र विकास निगम उदयपुर (टीएडी) के वित्तिय सलाहकार भारती राज एवं यूआईटी उदयपुर के वरिष्ठ लेखाधिकारी रमेश बावरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आज एसीबी की सात टीमों द्वारा कुल सात जगहों पर सर्च अभियान जारी है।
उदयपुर 31 जुलाई 2019, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) मुख्यालय इन्टेलिजेन्स शाखा की गोपनीय सूचना के आधार पर आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में ब्यूरो मुख्यालय पर आदिवासी क्षेत्र विकास निगम उदयपुर (टीएडी) के वित्तिय सलाहकार भारती राज एवं यूआईटी उदयपुर के वरिष्ठ लेखाधिकारी रमेश बावरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आज एसीबी की सात टीमों द्वारा कुल सात जगहों पर सर्च अभियान जारी है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, महानिदेशक आलोक त्रिपाठी के निर्देशन में की जा रही कार्यवाही में वित्तीय सलाहकार भारती राज के नवरत्न कॉम्पलेक्स उदयपुर में स्थित आवास, नागणेच्यी स्कीम उदयपुर, पवनपुरी बीकानेर स्थित आवास एवं उनके कार्यालय में सर्च जारी है। वही, दूसरी और यूआईटी उदयपुर में कार्यरत वरिष्ठ लेखाधिकारी रमेश बावरी के उदयपुर स्थित आवास, उसके कार्यालय एवं चांदपोल जयपुर स्थित पैतिृक आवास पर एसीबी का सर्च अभियान जारी है।
महानिदेशक आलोक त्रिपाठी ने बताया कि इन दोनों अधिकारीयो के खिलाफ माननीय न्यायालय से सर्च वारण्ट प्राप्त करने के बाद आज एसीबी की विभिन्न टीमों द्वारा सर्च अभियान किया जा रहा है। उन्होने बताया कि यह दोनों अधिकारी उदयपुर में विगत पंन्द्रह वर्षो से पदस्थापित हैं।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal