नेशनल हाईवे पर हादसा: दो महिलाओ की मौत, बच्ची समेत पांच घायल


नेशनल हाईवे पर हादसा: दो महिलाओ की मौत, बच्ची समेत पांच घायल

नेशनल हाइवे नंबर 8 पर कल सोमवार रात दो ट्रकों की भिड़ंत में एक ट्रक में सवार दो महिलाओं की मौत हो गईं। हादसे में केबिन में फंसने से मरने वाली महिलाओं की देर रात तक शिनाख्त नहीं हो पाई। हादसे में छह महीने की दूधमुंही बच्ची भी गंभीर तौर पर जख्मी हो गई, जिसके […]

 
नेशनल हाईवे पर हादसा: दो महिलाओ की मौत, बच्ची समेत पांच घायल

नेशनल हाइवे नंबर 8 पर कल सोमवार रात दो ट्रकों की भिड़ंत में एक ट्रक में सवार दो महिलाओं की मौत हो गईं। हादसे में केबिन में फंसने से मरने वाली महिलाओं की देर रात तक शिनाख्त नहीं हो पाई। हादसे में छह महीने की दूधमुंही बच्ची भी गंभीर तौर पर जख्मी हो गई, जिसके माता-पिता का पता नहीं चल पाया है। वहीँ उक्त हादसे में दिवेर निवासी बाबू सिंह (50), उसकी पत्नी आशादेवी (45), ट्रक ड्राइवर दिवेर सिंह की हालत नाजुक बताई जा रही है। एक महिला की शिनाख्त काछबली निवासी डाली पत्नी गिरधारीसिंह (45) के तौर पर की गई।

पुलिस के मुताबिक, घटना शाम साढ़े सात से पौने आठ बजे के बीच दिवेर थाना इलाके के छापली घाटे में मालजी का छपरा में हुई। मरने वाली दोनों महिलाएं और जख्मी हुए लोग दिवेर से सरिया लेकर अजमेर जा रहे इंद्र सिंह की ट्रक में बैठे थे। ड्राइवर ने इन्हें दिवेर तक की लिफ्ट दी थी, लेकिन रास्ते में ही ट्रक से जोरदार टक्कर में दोनों ट्रक के केबिन बुरी तरह पिचक गए। दोनों महिलाएं ट्रक के केबिन में बुरी तरह फंस गई थीं। इन्हें बाहर निकालने के लिए चार क्रेन और कटर की मदद लेनी पड़ी। हादसे में छह महीने की दूधमुंही बच्ची, पति-पत्नी समेत पांच लोग जख्मी हो गए। केबिन के पतरे काट फंसे लोगों को बाहर निकाला गया

नेशनल हाईवे पर हादसा: दो महिलाओ की मौत, बच्ची समेत पांच घायल एक ट्रक में दो गंभीर जख्मी भी फंसे हुए थे। धमाका सुनकर आसपास के लोग हाइवे से गुजर रही गाड़ियों के ड्राइवर मौके पर पहुंचे। उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। इससे पहले लोगों ने केबिन में फंसे लोगों को बाहर निकालने की मशक्कत शुरू कर दी थी। पास के टोल नाके से क्रेन मंगवाई गई, लेकिन केबिनों को अलग नहीं कर पाने पर चार क्रेनों को मंगवाना पड़ा। उसके बाद गैस कटर लाकर लोगों की मदद से पुलिस ने केबिन में फंसे लोगों को बाहर निकालने केबिन के पतरे काटे। महिलाओं को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags