विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार कोरोना से निपटने में रोटरी की भागीदारी 3.3 प्रतिशत

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार कोरोना से निपटने में रोटरी की भागीदारी 3.3 प्रतिशत

रोटरी मेवाड़ ने उदयपुर स्मार्टसिटी कंपनी को दिये 50 हजार मास्क
 
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार कोरोना से निपटने में रोटरी की भागीदारी 3.3 प्रतिशत

उदयपुर। विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के अनुसार रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय ने कोविड-19 में अपने सेवा कार्यो से विश्व मे 3.3 प्रतिशत भागीदारी की है। यह  बात आज रोटरी के पूर्व सहायक प्रांतपाल एवम रोटरी मेवाड़ के संरक्षक हंसराज चौधरी ने उदयपुर स्मार्ट सिटी कंपनी के चैयरमैन कमर चौधरी को 50000 पचास हजार मास्क प्रदान करने के दौरान कहीं।

उन्होनें बताया कि इसमें 20000 मास्क रोटरी मेवाड़ सर्विस ट्रस्ट एवं 30000 तीस हजार मास्क अन्य मद से प्रशासन को उपलब्ध करवायें है। कोविड 19 वैश्विक महामारी से निपटने हेतु प्रशासन को रोटरी मेवाड़ पहले ही दिन से निरन्तर सहयोग कर रहा है।  

क्लब सचिव दिनमय चौधरी ने बताया कि क्लब मेवाङ ने उदयपुर शहर में लोकडाउन के प्रथम दिन से अब तक तीस लाख रुपये से भी अधिक सेवा कार्य कर चुके है। 

क्लब अध्यक्ष चेतन प्रकाश ने कमर चौधरी के साथ बैठक के दौरान बताया कि लोकडाउन के प्रथम दिन से लेकर अब तक रोटरी मेवाड़ किचन में 80000 भोजन पैकेट क्लब सदस्यों भामाशाह के सहयोग से तैयार कर नगर निगम के माध्यम से शहर में वितरित कर चुका है। कार्यक्रम संयोजक आशीष ने बताया कि क्लब मेवाड़ के सदस्य लोकडाउन में सेवा के लिये तत्पर है। इस मौके पर क्लब के नितेश कोठारी, मुकेश गुरानी, मुकेश चौधरी आदि उपस्थित थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal