खाताधारी को पुन: खाता खुलवाने की जरूरत नहीं – कलक्टर
जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक मंगलवार को जिला कलक्टर आशुतोष ए.टी.पेडणेकर की अध्यक्षता में हुई। इस अवसर पर प्रधानमंत्री जन-धन योजना व भामाशाह योजना पर विस्तृत चर्चा की गई।
जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक मंगलवार को जिला कलक्टर आशुतोष ए.टी.पेडणेकर की अध्यक्षता में हुई। इस अवसर पर प्रधानमंत्री जन-धन योजना व भामाशाह योजना पर विस्तृत चर्चा की गई।
जिला कलक्टर ने कहा कि जिन व्यक्तियों के पहले से बचत खाते हैं उन्हें नये बचत खाते खुलवाने की जरूरत नहीं है। उन्हें केवल अपने बैंक को सूचित करना है कि वे प्रधानमंत्री जन-धन योजना व भामाशाह योजना का लाभ लेना चाहते है।
उन्होंने कहा कि जिनके पहले से आधार कार्ड बने है, उन्हें भी नये आधार कार्ड बनाने की जरूरत नहीं है। वे केवल आधार कार्ड संख्या भामाशाह कार्ड में दर्ज करवा देवें। भामाशाह योजना में गलत आधार फीड होने से योजना से भी लोग वंचित हो जायेंगे। जिला कलक्टर ने कहा कि एक से अधिक बचत खाते खुलवाने से योजना का लाभ दो बार नहीं मिलेगा। इस क्रम में भारत सरकार ने भी सूचित किया कि केवल बैंक को सूचना देने एवं रूपी कार्ड जारी करवाने से योजना का लाभ मिल सकेगा।
इस अवसर पर मुख्य प्रबंधक बी.एल.मीणा ने बताया कि जिले में इस त्रैमास में जमाएं 361 करोड व अग्रिम 381 करोड के कम हुए हैं। इसमें भारतीय स्टेट बैंक, केनरा बैंक, इलाहबाद बैंक, यूको बैंक प्रमुख हैं।
जिले का साख जमानुपात 54 प्रतिशत रहा है। श्री मीना ने बताया कि वार्षिक साख योजना में 1740 करोड के मुकाबले त्रैमासिक लक्ष्य 31 प्रतिशत हासिल किये गये हैं।
इस अवसर पर भारतीय रिजर्व बैंक की सहायक महाप्रबंधक लीना शर्मा, नाबार्ड विजेन्द्र, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक विपुल जानी, एसबीबीजे के मुख्य प्रबंधक जी.पी.जैन, आंध्रा बैंक के ए.के.राय, पोप योजना के मोहन लाल गुप्ता, ओबीसी के ओम प्रकाश आदि बैंकर्स व जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal