लेखाकर्मी सामूहिक अवकाश पर, कोषालय व अन्य कार्यालयों में लेखा कार्य पूर्णतया ठप, करोडो का भुगतान व बजट कार्य बाधित
राजस्थान एकाउन्टेन्ट्स एसोसिएशन प्रदेश कार्यकारिणी एवं संयोजक प्रदेश संघर्ष समिति के आह्वान पर 25.09.2018 से प्रदेश के समस्त लेखाकर्मीयों द्वारा अपनी छः सूत्रीय मांगो को लेकर सामूहिक अवकाश पर रहकर हल्ला बोल प्रदर्शन व कार्य का बहिष्कार आरम्भ किया गया।
राजस्थान एकाउन्टेन्ट्स एसोसिएशन प्रदेश कार्यकारिणी एवं संयोजक प्रदेश संघर्ष समिति के आह्वान पर 25.09.2018 से प्रदेश के समस्त लेखाकर्मीयों द्वारा अपनी छः सूत्रीय मांगो को लेकर सामूहिक अवकाश पर रहकर हल्ला बोल प्रदर्शन व कार्य का बहिष्कार आरम्भ किया गया।
राजस्थान एकाउन्टेन्ट्स एसोसिएशन जिला शाखा, उदयपुर के जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश संयोजक गोपाल कृष्ण ने बताया कि लेखाकर्मियों की लम्बित छः सूत्रीय मांगो जिनमें कनिष्ठ लेखाकार की ग्रेड पे 4200, टू टीयर पदीय प्रणाली, पदोन्नति में अनुभव शिथिलता, पदोन्नति में 50 प्रतिशत कोटा, कनिष्ठ लेखाधिकारी पदनाम इत्यादि मांगो को लेकर आज कोषालय के बाहर एवं विभिन्न प्रमुख कार्यालयों में दिनांक 25 से 28 तारीख तक का सामुहिक अवकाश प्रस्तुत करते हुए, हल्ला बोल प्रदर्शन किया गया।
कल 24.09.2018 को समस्त लेखाकर्मियों द्वारा किये गये प्रभावी पेन डाउन प्रदर्शन के बाद मंगलवार को भी जिले के समस्त कार्यालयों में लेखा कार्य पूर्णतया ठप रहा। बुधवार को भी कोषालय के बाहर प्रदर्शन जारी रहेगा एवं 11.00 बजे कलेक्ट्रेट परिसर से कमिश्नर कार्यालय तक रैली निकाली जायेगी। जिसमें समस्त ब्लाॅको से भी लेखाकर्मी भाग लेंगेे। यह आंदोलन लम्बित मांगो के पूर्ण होने तक निरन्तर जारी रहेगा। जिससे माह सितम्बर का वेतन, विभिन्न परियोजनाओं के निर्माण का भुगतान व अन्य समस्त भुगतान का कार्य पूर्णतया बाधित रहेगा।
हल्ला बोल प्रदर्शन में गोपाल कृष्ण सहित, जिला मंत्री चेतन संचेती, उपाध्यक्ष कमलेश पारिक, महावीर शेखावत, विवेक कालासुआ, संजय पहाडिया, अमीनुद्दीन गौरी, भीम वर्मा, विरेन्द्र चौबीसा, कैलाश पंडिया, के.के. शर्मा., कृष्ण कान्त व्यास, राजकुमार गहलोत, देवकिशन, अरुण चौबीसा, भगवतीलाल निमावत, भगवत चौधरी, राहुल सहित कई वरिष्ठ लेखाकर्मी उपस्थित रहें।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal