एटीएम लूट के आरोपियों ने किया पुलिस पर हमला

एटीएम लूट के आरोपियों ने किया पुलिस पर हमला

उदयपुर पुलिस की ओर से डबोक और हिरणमगरी थाना पुलिस की एक टीम भरतपुर गई थी। टीम ने जैसे ही दबिीश दी उसी समय टीम पर अचानक हुए हमले में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। इसके बाद पुलिस ने 3 महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया। एटीएम लूट के मुख्य आरोपी पप्पी सरदार इस कार्रवाई में मौके से भाग जाने में सफल रहा।

The post

 
एटीएम लूट के आरोपियों ने किया पुलिस पर हमला

उदयपुर में पिछले शुक्रवार को डबोक और तितरड़ी में हुई एटीएम लूट की वारदात में लिप्त आरोपियों को पकड़ने गई उदयपुर पुलिस टीम पर भरतपुर में हमला हुआ है जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हुए है। वहीं लूट का मुख्‍य आरोपी इस दौरान भागने में सफल रहा।

उदयपुर पुलिस की ओर से डबोक और हिरणमगरी थाना पुलिस की एक टीम भरतपुर गई थी। टीम ने जैसे ही दबिीश दी उसी समय टीम पर अचानक हुए हमले में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। इसके बाद पुलिस ने 3 महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया। एटीएम लूट के मुख्य आरोपी पप्पी सरदार इस कार्रवाई में मौके से भाग जाने में सफल रहा।

एटीएम लूट की यह वारदात 19 अप्रैल को भरतपुर के जुरहरा थाना के सहसन गांव निवासी सरगना पप्पी सरदार और उसकी गैंग ने अंजाम दी थी। इस लूट में डबोक के एटीएम से 18 लाख रुपए एवं तितरड़ी के एटीएम से 6 लाख रुपए यानि कुल 24 लाख पार किए गए थे।

आरोपियों की तलाश में शुक्रवार को उदयपुर पुलिस ने सहसन गांव में दबिश दी और आरोपियों को चारों तरफ से घेर लिया। आरोपियों ने अपने आप को घिरा देखकर पुलिस पर जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान पुलिसकर्मी चोटिल हो गए साथ ही पुलिस की गाड़ियों के शीशे भी तोड़ दिए है। उदयपुर पुलिस पर हमले की सूचना पर भरतपुर पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायल हुए पुलिसकर्मियों को उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal