सैफी कॉलोनी में हुई चोरी की वारदात के आरोपी गिरफ्तार


सैफी कॉलोनी में हुई चोरी की वारदात के आरोपी गिरफ्तार

शहर के सूरजपोल थाना क्षेत्र के सैफी कॉलोनी निवासी सकीना बोहरा पत्नी अदनान बोहरा के मकान से गत 2 अगस्त को 12 लाख के जेवर चोरी करने के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। थानाधिकारी हेरम्ब जोशी ने बताया कि घंटाघर थाने के महावत वाड़ी निवासी सद्दाम उर्फ सादाब पुत्र सिकन्दर खान, जाटवाड़ी निवासी नदीम पुत्र मोहम्मद अकरम और स्वराज नगर माछला मगरा निवासी इमरान उर्फ इमू पुत्र अनवर खान को भी गिरफ्तार किया है।

The post

 
सैफी कॉलोनी में हुई चोरी की वारदात के आरोपी गिरफ्तार

आरोपी सद्दाम, नदीम और इमरान

शहर के सूरजपोल थाना क्षेत्र के सैफी कॉलोनी निवासी सकीना बोहरा पत्नी अदनान बोहरा के मकान से गत 2 अगस्त को 12 लाख के जेवर चोरी करने के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। थानाधिकारी हेरम्ब जोशी ने बताया कि घंटाघर थाने के महावत वाड़ी निवासी सद्दाम उर्फ सादाब पुत्र सिकन्दर खान, जाटवाड़ी निवासी नदीम पुत्र मोहम्मद अकरम और स्वराज नगर माछला मगरा निवासी इमरान उर्फ इमू पुत्र अनवर खान को भी गिरफ्तार किया है।

आरोपियों के पास से 12 लाख के सोने चांदी के जेवर, कैमरा, घड़ी के साथ एक अपाची बाइक और मेस्ट्रो स्कूटी भी बरामद की है। उल्लेखनीय है कि सैफी कॉलोनी निवासी सकीना पत्नी अदनान बोहरा ने 3 अगस्त को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी जिसमें बताया था कि आठ दिन घरवालों के बाहर जाने के बाद वो घर पर अकेली थी इसलिए वो मायके चली गई थी। सुबह वापस आई तो ताला टूटा था और दरवाजा खुला था। अंदर जांच पड़ताल की तो कीमती सामान गायब मिले।

जोशी ने बताया कि आरोपियों में सद्दाम और नदीम के खिलाफ लूट, हत्या के 3 मामले पहले से दर्ज हैं। यहां चोरी करने के बाद दोनों उदयपुर से फरार हो गए थे। वारदात के दिन भी कॉलोनी के आसपास घरों के बाहर इन्हें रैकी करते देखा गया था। शक के आधार पर तलाशी शुरू की तो दोनों के कोटड़ा में नदीम के ननिहाल में होने की सूचना मिली। वहां जाकर दोनों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उन्होंने चोरी करना कबूल किया। पुलिस ने इमरान को रविवार को गिरफ्तार किया।

जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल ने बताया कि इस मामले का खुलासा करने वालों में शामिल सूरजपोल थाने के थानाधिकारी हेरम्ब जोशी, उप निरीक्षक देवीसिंह, सहायक उप निरीक्षक किशोर सिंह, हैड कांस्टेबल तेजसिंह, ओमवीर सिंह, कांस्टेबल मनबहादुर, ललित कुमार और शक्तिसिंह को सम्मानित किया जाएगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags