आचार्य डाॅ. शिवमुनि का दुधिया गणेशजी रास्ते से शहर में हुआ मंगल प्रवेश


आचार्य डाॅ. शिवमुनि का दुधिया गणेशजी रास्ते से शहर में हुआ मंगल प्रवेश

ध्यानयोगी एवं श्रमण संघ चतुर्थ पट्टधर आचार्य प्रवर डॉ. शिवमुनि म.सा., युवाचार्य महेन्द्र ऋषि म.सा., जिनेंद्र मुनि म.सा. आदि ठाणा-10 का आज सिसारमा रास्ते से दुधिया गणेशजी स्थानक में मंगल प्रवेश हुआ। अब चातुर्मास प्रारम्भ होने से पूर्व आचार्यश्री एवं ससंघ विभिन्न क्षेत्रों में विहार कर अमजन को दर्शन देंगे। सिसारमा से दुधियागणेश जी तक का पूरे मार्ग में आचार्य शिवमुनि के जयकारे से गुजायमान हो गया।

 
आचार्य डाॅ. शिवमुनि का दुधिया गणेशजी रास्ते से शहर में हुआ मंगल प्रवेश

ध्यानयोगी एवं श्रमण संघ चतुर्थ पट्टधर आचार्य प्रवर डॉ. शिवमुनि म.सा., युवाचार्य महेन्द्र ऋषि म.सा., जिनेंद्र मुनि म.सा. आदि ठाणा-10 का आज सिसारमा रास्ते से दुधिया गणेशजी स्थानक में मंगल प्रवेश हुआ। अब चातुर्मास प्रारम्भ होने से पूर्व आचार्यश्री एवं ससंघ विभिन्न क्षेत्रों में विहार कर अमजन को दर्शन देंगे। सिसारमा से दुधियागणेश जी तक का पूरे मार्ग में आचार्य शिवमुनि के जयकारे से गुजायमान हो गया।

चातुर्मास मंगलप्रवेश समिति संयोजक संजय भण्डारी ने बताया कि आज प्रातः 5ः45 बजे नाई गांव स्थित वर्द्धमान गुरू पुष्कर ध्यान केन्द्र से आचार्यश्री,युवाचार्य महेन्द्र ऋषि एवं संसघ आदि ठाणा-10 ने उदयपुर की ओर विहार करते हुए शहर में मंगल प्रवेश किया। प्रातः 6ः30 बजे सीसारमा पुलिया पर गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया, महापौर चन्द्रसिंह कोठारी, यूआईटी चेयरमेेन रविन्द्र श्रीमाली, पूर्व महापौर रजनी डांगी, चातुर्मास आयोजन समिति के संयोजक विरेन्द्र डांगी, श्री वर्द्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ उदयपुर के अध्यक्ष ओंकारसिंह सिरोया, गुरू पुष्कर ध्यान केन्द्र दुधिया गणेजी के अध्यक्ष निर्मल पोखरना सहित सैकड़ो श्रावकों ने भव्य अगवानी की।

इस अवसर पर श्री वर्द्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ उदयपुर एवं चातुर्मास आयोजन समिति के अनेक पदाधिकारी एवं सैकड़ों की संख्या में श्रावक धवल वस्त्र व केसरिया साफे में एवं श्राविकाएं केसरिया साड़ी में थी। वह पर महिलाओं ने मंगल गीत गाये। चातुर्मास युवा समिति के तत्वावधान में सैकड़ों युवाओं ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए साईकिल रैली निकाली। जिसमें महापौर ने स्वंय साईकिल चलाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। प्रन्यास चेयरमेन रविन्द्र श्रीमाली के नेतृत्व में रामपुरा क्षेत्र में सघन वृक्षारोपण किया गया। दुधियागणेजी स्थानक पर शोभायात्रा पंहुचने के बाद वह धर्मसभा में परिवर्तित हो गयी।

दुधिया गणेश जी स्थानक के अध्यक्ष निर्मल पोखरना ने बताया कि आचार्यश्री के इंतजार में हज़ारो श्रावक-श्रविकाएं पलक पावड़े बिछाये हुए दुधिया गणेश जी पर भी मौजूद थे। आचार्यश्री का आगमन होते ही जय-जय गुरूदेव के नारों से क्षेत्र गुजायमान हो गया। इस अवसर पर रजनी डांगी, मधु मेहता, श्राविका संघ की भूरि देवी सिंघवी, मंत्री ज्योति सिंघवी, रेखा जैन, चातुर्मास युवा समिति के अध्यक्ष प्रवीण नवलखा, दुधिया गणेश जी स्थानक के हितेश पोरवाल, प्रवीण पोरवाल, प्रवीण दक, गणेश, सैकड़ों श्रावक-श्राविकाएं युवा सदस्य मौजूद थे। मंगलप्रवेश मार्ग को होर्डिंग एवं बैनर से पाटा गया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal