आचार्य श्री महाश्रमण का काठमांडु प्रवास
भयंकर प्राकृतिक आपदा भुकम्प, लगातार झटके पर काठमांडू का जनजीवन सामान्य राह पर अग्रसर एवं इन सबके बीच अहिंसा के पुजारी शान्तिदूत आचार्य श्री महाश्रमण का काठमांडु प्रवास।
भयंकर प्राकृतिक आपदा भुकम्प, लगातार झटके पर काठमांडू का जनजीवन सामान्य राह पर अग्रसर एवं इन सबके बीच अहिंसा के पुजारी शान्तिदूत आचार्य श्री महाश्रमण का काठमांडु प्रवास।
अणुव्रत समिति उदयपुर के अध्यक्ष गणेश डागलिया एवं महामंत्री अरुण कोठारी मय उनके दल सवाई लाल पोखरना, शान्ति लाल बाबेल के काठमांडु प्रवास पर हैं। लगातार भूकंप के झटकों के बाद भी काठमांडु के निवासियों का मनोबल कमजोर नहीं हुआ है तथा जनजीवन सामान्य की और अग्रसर है। दुकाने खुली है, रोजमर्रा के कार्य प्रगति पर है।
कल दोपहर 12.30 बजे भुकम्प के समय अध्यक्ष एवं महमंत्री दिल्ली के हवाईअड्डे पर थे, काठमांडु का एयरपोर्ट सुरक्षा जांच के लिए बंद कर दिया था, दिल्ली से जाने वाली दोपहर 1.45 बजे की जेट एयरलाईंस की फ्लाईट ससपेंड कर दी गई थी, सभी पारिवारिक सदस्य लगातार फोन कर दिल्ली से ही पुन: उदयपुर लोटने का बारबार आग्रह कर रहे थे परन्तु दल के सदस्यों का अटल निश्चय था काठमांडु जाने का ।
दो घण्टे बाद काठमांडु एयरपोर्ट के पुनः चालू होने के बाद दिल्ली से विमान रवाना होने की घोषणा हुई। सांयकाल 6 बजे काठमांडु एयरपोर्ट पर पहुंचे व सर्व प्रथम आचार्य श्री महाश्रमण जी के दर्शन किये। आचार्य श्री बहुत ही सहज, सोम्य व निर्भीक लग रहे थे। दर्शनार्थियों का मनोबल व साहस भी देखते ही बनता था। किसी के भी चेहरे पर किंचित् मात्र भी भय नहीं था।
रात्री को पुनः 2 बजे व 3 बजे भुकम्प के झटके आये। सभी लोग मकानों से खुले मैदान में आ गए व सुबह तक वापस घरों में नहीं गए परंतु सुबह वापस जनजीवन सामान्य होने लगा। एसा लगा मानो अब भुकम्प से लोगों का डर खत्म होने लगा है।
आज प्रात: का व्याख्यान मुनी श्री दिनेश जी ने व समणी जी ने दिया। दोपहर में नेपाल के उपराष्ट्रपति जी ने आचार्य प्रवर के दर्शन किये।
आचार्य प्रवर ने नेपाल में आई प्राकृतिक आपदा से त्रस्त निवासीयों के लिये आध्यात्मिक संवेदना प्रकट कर संबल प्रदान किया ।
सांयकाल पशुपतिनाथ मंदिर में दर्शन हेतु 8 किलोमीटर की पदयात्रा की। मार्ग में कहीं भी यह महसूस नहीं हुआ कि स्थानीय निवासी भुकम्प से डरे हुए हैं। परंतु सुरक्षा की दृष्टि से सडक के किनारे टेन्ट लगाकर रात को सो रहे हैं ।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal