आचार्य तुलसी जन्म शताब्दी वर्ष का आगाज 5 नवम्बर से
श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ समाज के नवमाधिशास्ता अणुव्रत प्रवर्तक युग प्रधान आचार्य तुलसी जन्म शताब्दी वर्ष का सम्पूर्ण देश में 5 नवम्बर 2013 से आगाज होगा। तेरापंथी सभा उदयपुर के अध्यक्ष राजकुमार फत्तावत ने प्रेस वार्ता में बताया कि मुख्य समारोह नागौर जिले के लाडनूं में आचार्य महाश्रमण के सानिध्य में होगा।
श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ समाज के नवमाधिशास्ता अणुव्रत प्रवर्तक युग प्रधान आचार्य तुलसी जन्म शताब्दी वर्ष का सम्पूर्ण देश में 5 नवम्बर 2013 से आगाज होगा। तेरापंथी सभा उदयपुर के अध्यक्ष राजकुमार फत्तावत ने प्रेस वार्ता में बताया कि मुख्य समारोह नागौर जिले के लाडनूं में आचार्य महाश्रमण के सानिध्य में होगा।
उदयपुर में भी शासन श्री मुनि रविन्द्र कुमार एवं मुनि पृथ्वीराज के सानिध्य में उदयपुर में विराजित सभी चारित्रात्माओं का एक मंच पर नैतिक संस्कारों के विषय पर प्रवचन से महामानव आचार्य तुलसी को श्रद्धासुमन अर्पित किये जायेगें।
जन्मशताब्दी वर्ष मुख्य रूप से चार चरणों में आयोजित होगा प्रथम चरण 5 नवम्बर 2013 लाडनूं में, द्वितीय चरण 5 फरवरी 2014 गंगाशहर में, तृतीय चरण 7 सितम्बर 2014 नई दिल्ली में तथा चतुर्थ चरण 25 अक्टूबर 2014 को समापन चरण के रूप में नई दिल्ली में आयोजित होगा।
इसी क्रम में उदयपुर में भी पूरे वर्ष कार्यक्रमों के आयोजन होगें सभा मंत्री अर्जुन खोखावत ने बताया कि उसमें मुख्यत: प्रत्येक माह के द्वितीय रविवार को प्रात: 10 से 12 बजे तक नि:शुल्क आचार्य तुलसी चिकित्सा शिविर, भिन्न-भिन्न विषयों पर प्रतिमाह विचार गोष्ठी, तुलसी आर्ट गैलरी, सुखाडिया विश्वविद्यालय के केन्द्रीय पुस्तकालय में आचार्य तुलसी से सम्बन्धित साहित्य दीर्घा, महाप्रज्ञ विहार भुवाणा में आचार्य तुलसी स्वागत द्वार आदि मुख्य कार्य होगें।
केन्द्रीय स्तर पर शासकीय योजनाओं के अन्तर्गत आचार्य तुलसी के नाम से टे्रन, जन्म शताब्दी पर डाक टिकिट, संसद तथा विधानसभा में अणुव्रत संगोष्ठी, आचार्य तुलसी जन्म शताब्दी पर सिक्का, राष्ट्रपति भवन में आचार्य तुलसी के चित्र का अनावरण आदि का लक्ष्य निर्धारित किया है।
मीडिया प्रभारी दीपक सिंघवी के अनुसार प्रचार-प्रसार से सम्बन्धित लाडनूं , कलकत्ता, मुम्बई एवं बेंगलोर से चार अणुव्रत चक्र प्रवर्तन रथ द्वारा पूरे भारत में परिभ्रमण,आचार्य तुलसी पर एनीमेशन फिल्म, टीवी पर आचार्य श्री तुलसी का प्रवचन, सभी प्रकार के प्रचार-प्रसार के लिए मीडिया प्रबंधन,डॉक्यूमेंंट्री, सीडी, वृत्त चित्र द्वारा प्रचार- प्रसार,आचार्य तुलसी द्वारा रचित गीतों का पाश्र्व गायकों द्वारा संगान,आचार्य तुलसी पर आचार्य श्री महाश्रमणजी एवं साध्वी प्रमुखाश्रीजी द्वारा रचित गीतों का भी पाश्र्वगायकों द्वारा संगान,वेबसाईट का निर्माण आदि योजनाओं पर कार्य किया जाएगा।
तेरापंथी सभा के मुख्य संरक्षक शांतिलाल सिंघवी ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में 100 मुनि दीक्षाओं का लक्ष्य,अणुव्रत के 11 संकल्पों के अधिकाधिक संकल्प पत्र भरवाने का लक्ष्य, 5 फरवरी को विराट अभिनव सामायिक गंगाशहर में, 22 दिसम्बर को बीदासर में भव्य दीक्षा समारोह,आचार्य श्री तुलसी जीवन वृत्त पर प्रश्नावली व परीक्षा संबंधित आध्यात्मिक संघीय कार्यक्रम आयेाजित होंगे।
फत्तावत के अनुसार उदयपुर में जन्मशताब्दी वर्ष में आचार्य तुलसी महिला सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र, आचार्य तुलसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र, मासिक आध्यात्मिक प्रशिक्षण कार्यशाला, आचार्य तुलसी संगीत प्रशिक्षण केन्द्र, आचार्य तुलसी वरिष्ठ नागरिक संस्थान आदि प्रारम्भ किये जायेगें।
शुद्ध मिठाई के लिए अनूठा प्रयोग-
तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष धीरेन्द्र मेहता बताया कि समाजजनों को दीपावली पर शुद्ध मिठाई उपलब्ध हो,इस हेतु लाभ हानि रहित बेसन चक्की, लडï्डू और काजू कतली का निर्माण करा कर समाजजनों को उपलब्ध कराई जा रही है। इसमें परिषद के पूर्व अध्यक्ष विनोद माण्डोत एवं प्रदीप सोनी अपनी सराहनीय सेवाएं अर्पित कर रहे हैं।
प्रेस वार्ता में मुनि श्री रविन्द्र कुमार जी एवं मुनि श्री पृथ्वीराज जी ने मंगल पाथेय एवं आशीर्वचन प्रदान किया। इस अवसर पर तेरापंथी सभा के उपाध्यक्ष छगनलाल बोहरा, सुबोध दुग्गड़, ओमप्रकाश खोखावत, लोकेश कोठारी, सुभाष सोनी, प्रणिता तलेसरा, मिश्रीलाल लोढ़ा, महेन्द्र सिंघवी, धीरेन्द्र मेहता, अभिषेक पोखरना, विनोद मांडोत, प्रदीप सोनी, मंजू चौधरी, दीपिका मारू भी उपस्थित थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal