
चार वर्षों से विज्ञापन एंव इवेंट के क्षेत्र में अपनी सेवाएँ देने वाली कंपनी एक्टिनोविज़न मेनेजमेन्ट सर्विस अब ‘रेवोलुशन – द अवेकनिंग’ नाम के सीरियल की शुरुआत करेगी। एक्टिनोविज़न मेनेजमेन्ट सर्विस के कम्पनी एडिटर इशान भटनागर, जय भटनागर, गोरव पालीवाल,हिमाशुं भटनागर ने आयोजित पत्रकार वार्ता मे बताया की करीब चार वर्षों से कम्पनी ने विज्ञापन के साथ इवेन्ट मे अपनी सेवाएँ दी है। अब कम्पनी प्रोडक्शन हाउस मे कदम रखने जा रही है।
यह सीरियल सामाजिक मुद्दों पर आधारित होगा जिसमें समाज मे हो रही बुरार्इयों के प्रति युवाओं के रूजान को रोचक तरीके से दर्शाने का प्रयास किया जाएगा। प्रतिभाओं का चयन निर्णायक दिपक दिक्षित व अक्षिणी भटनागर करेंग। कार्यक्रम के अतं मे सीरियल के पोस्टर व प्रोमो का विमोचन किया गया। सीरियल की स्क्रिप्ट रार्इटिंग पवन माली, व प्रोडक्शन हेड जसवतं सालवी हैं। कार्यक्रम का सचांलन रोशनी ने किया।