एक्शन उदयपुर एवं लायन्स क्लब द्वारा निकाली गई रैली
एक्शन उदयपुर एवं स्वीप प्रकोष्ठ के तत्वावधान मे लायन्स क्लब डिवाइन द्वारा अंबामाता मंदिर के पास विश्व पर्यावरण दिवस पर हुए कार्यक्रम मे क्लब अध्यक्ष डॉ.सुनीता सिंह ने दिन प्रतिदिन पर्यावरण प्रदुषण के बढते खतरो पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि समय रहते हमें इससे निजात पाना होगा।
एक्शन उदयपुर एवं स्वीप प्रकोष्ठ के तत्वावधान मे लायन्स क्लब डिवाइन द्वारा अंबामाता मंदिर के पास विश्व पर्यावरण दिवस पर हुए कार्यक्रम मे क्लब अध्यक्ष डॉ.सुनीता सिंह ने दिन प्रतिदिन पर्यावरण प्रदुषण के बढते खतरो पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि समय रहते हमें इससे निजात पाना होगा।
मुख्य अतिथि प्रदीप कुमार शर्मा ने कुल्हाडी के वार को रोकते हुए अवैध कटाई पर चिंता व्यक्त की तथा एक्शन उदयपुर के माध्यम से शहर को और अधिक खुबसूरत बनाने पर जोर देते हुए कहा कि सभी संस्थाओ को इससे जुडतें हुए इस कार्यक्रम को प्रभावी बनाने मे अपना योगदान दे।
क्लब सदस्यता अभियान निदेशक प्रमोद तिवारी ने मतदाता पहचान पत्र से आधार कार्ड नंबर से जोडने पर बल दिया । डॉ.पी.सी.कोग्टा एवं डॉ.एल.आर. पटेल ने सामाजिक -राजनैतिक पर्यावरण को शुद्व करने पर बल दिया।
इस अवसर पर पुनम तिवारी, भगवती कोग्टा ने क्लब द्वारा निकाली गई पर्यावरण ,मतदाता जागरूकता एवं एक्शन उदयपुर रैली का नेत्रत्व किया तथा क्लब सदस्यो ने बडे उत्साह के साथ जागरूकता संबंधी नारे प्रदीप कुमार शर्मा एवं प्रमोद कुमार तिवारी के साथ लगाये।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal