आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं सहायिका के रिक्त पदों को भरने की कार्यवाही शीघ्र: सहकारिता मंत्री
सहकारिता मंत्री परसादी लाल मीणा ने शुक्रवार को राज्य विधानसभा में बताया कि उदयपुर जिले में आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के रिक्त पदों को भरने की शीघ्र कार्यवाही की जाएगी।
सहकारिता मंत्री परसादी लाल मीणा ने शुक्रवार को राज्य विधानसभा में बताया कि उदयपुर जिले में आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के रिक्त पदों को भरने की शीघ्र कार्यवाही की जाएगी।
मीणा प्रश्नकाल में महिला एवं बाल विकास मंत्री की ओर से विधायकों द्वारा पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि जिले में रिक्त पदों को भरने के सम्बन्ध में कार्मिक विभाग एवं वित्त विभाग को पत्र लिख दिया है। उन्होंने बताया कि बाल विकास परियोजना अधिकारी और सहायक बाल विकास परियोजना अधिकारी के पद राजस्थान लोक सेवा आयोग के माध्यम से भरे जाते हैं। इस सम्बन्ध में भी कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि महिला पर्यवेक्षक एवं आंगनबाडी कार्यकर्ता के पद ग्राम पंचायतों के माध्यम से भरे जाते हैं और हाल ही में प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान रिक्त पदों को भरा गया है और भी शेष रिक्त पदों को भरने के लिए ग्रामीण विकास मंत्री से आग्रह किया जाएगा।
विधायक बसन्ती देवी मीणा के मूल प्रश्न का उत्तर देते हुए सहकारिता मंत्री ने बताया कि जिला उदयपुर में 2770 मुख्य आंगनबाडी केन्द्र एवं 370 मिनी आंगनबाडी केन्द्र के विरुद्ध 2744 मुख्य आंगनबाडी केन्द्र एवं 350 मिनी आंगनबाडी केन्द्र संचालित हैं, जिनमें 2615 आंगनबाडी कार्यकर्ता, 320 मिनी आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं 2634 सहायिका कार्यरत हैं।
उन्होंने बताया कि आंगनबाडी कार्यकर्ता के 126, मिनी आंगनबाडी कार्यकर्ता के 35 एवं सहायिका के 121 पद रिक्त है। उन्होंने इस सम्बन्ध में विवरण सहित केन्द्रों के निरीक्षण हेतु स्वीकृत अधिकारी व कर्मचारी, कार्यरत एवं रिक्त पदों की सूची भी सदन की मेज पर रखी। उन्होंने बताया कि रिक्त पदों को भरने की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal