फतहसागर में 200 मीटर परिधि में ट्यूबवेल्स पर होगी कार्यवाही


फतहसागर में 200 मीटर परिधि में ट्यूबवेल्स पर होगी कार्यवाही

फतहसागर झील की 200 मीटर की परिधि में खुदे निजी एवं सरकारी क्षेत्र के नलकूपों की उपादेयता का आंकलन करते हुए झील पर पड़ने वाले विपरीत प्रभाव को रोकने की दिशा में ऐसे नलकूपों को बंद किया जाएगा। जिला कलक्टर श्री मल्लिक ने सरकारी नलकूपों के बारे में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के स्तर पर उपयोगिता एवं जनहित को ध्यान मे

 
फतहसागर में 200 मीटर परिधि में ट्यूबवेल्स पर होगी कार्यवाही

फतहसागर झील के 200 मीटर परिधि क्षेत्र में खुदे नलकूपों से झीलों पर पड़ने वाले विपरीत प्रभाव की रोकथाम को लेकर महत्वपूर्ण बैठक जिला कलक्टर बिष्णुचरण मल्लिक की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित हुई।

बैठक में बताया गया कि फतहसागर झील की 200 मीटर की परिधि में खुदे निजी एवं सरकारी क्षेत्र के नलकूपों की उपादेयता का आंकलन करते हुए झील पर पड़ने वाले विपरीत प्रभाव को रोकने की दिशा में ऐसे नलकूपों को बंद किया जाएगा। जिला कलक्टर श्री मल्लिक ने सरकारी नलकूपों के बारे में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के स्तर पर उपयोगिता एवं जनहित को ध्यान में रख कर निर्णय लेने के निर्देश दिए।

होगा सर्वे

झीलों के 200 मीटर दायरे में आने वाले नलकूपों के सर्वे का कार्य शीघ्र ही किया जाकर विधिक तौर पर उन्हें बंद करने की कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। इस पर विभिन्न विभागों की कमेटी कार्यवाही कर निर्णय लेगी। बैठक में नगर निगम आयुक्त सिद्धार्थ सिहाग, यूआईटी सचिव रामनिवास मेहता, उप वनसंरक्षक ओ.पी.शर्मा, विद्युत विभाग के एस.ई. के.एस.सिसोदिया सहित नगर निगम, यूआईटी व अन्य संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags