कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन ने की सख्ती


कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन ने की सख्ती

एक स्वर में बोले व्यापारी- प्रशासन बरतें सख्ती, हम आपके साथ हैं

 
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन ने की सख्ती

बाजार बंद करवाने के लिए आने वाले पुलिस व प्रशासनिक दल को सहयोग करने, कोरोना प्रोटोकॉल के तहत अपने यहां आने वाले व्यक्तियों को पाबंद करने का भी आह्वान किया

जिला कलक्टर चेतन देवड़ा ने कहा है कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए तमाम प्रकार के एहतियाती उपाय किए जा रहे हैं, इस कार्य में सभी होटल व पर्यटन स्थल संचालक सकारात्मक सहयोग करें। हम सब मिलकर तय करें कि किस तरह से इस संक्रमण को रोकने के लिए अपनी-अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें। कलक्टर देवड़ा शुक्रवार को यहां जिला परिषद सभागार में होटल व पर्यटन स्थल संचालकों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए संबोधित कर रहे थे।
 

कलक्टर देवड़ा ने स्पष्ट किया कि कुछ लोगों की लापरवाही से बड़ी तादाद में लोगों का नुकसान किसी भी हाल में नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने लापरवाही बरतने वालों को चेताया कि या तो पूरी ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें या लापरवाही का नुकसान भुगतने के लिए तैयार रहें।  
 

बैठक में एसपी डॉ. राजीव पचार ने रात्रि कर्फ्यू की पालना सख्ती से कराने की अपनी प्रतिबद्धता दिखाई और सभी से आग्रह किया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार हर यात्री, पर्यटक और स्थानीय व्यक्ति से कोरोना प्रोटोकॉल की पालना करवाई जाए।

उन्होंने बाजार बंद करवाने के लिए आने वाले पुलिस व प्रशासनिक दल को सहयोग करने, कोरोना प्रोटोकॉल के तहत अपने यहां आने वाले व्यक्तियों को पाबंद करने का भी आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यदि लापरवाही बरती तो और अधिक सख्ती अपनाई जाएगी जिसका नुकसान सबको भुगतना पड़ेगा।  
यात्रियों से निगेटिव आरटीपीसीआर लेने के बाद ही प्रवेश दें।

 

बैठक में कलक्टर चेतन देवड़ा ने सभी से पूछा कि उनके वहां अन्य राज्यों से आने वाले लोगों की नैगेटिव आरटीपीसीआर ली जा रही है, कई लोगों ने ना कहा जिस पर कलक्टर ने स्पष्ट किया कि प्रत्येक होटल व पर्यटन स्थल संचालक हर आने वाले व्यक्ति की थर्मल स्क्रीनिंग करें व आईडी लें, अन्य राज्य से आने वाले की निगेटिव आरटीपीसीआर मांगे, उन्हें मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने जैसे कोरोना प्रोटोकॉल की पालना के लिए पाबंद करें और उसके बाद ही प्रवेश दे।  
 

...तो 15 मिनट में होगी कार्यवाही:
 

बैठक में कलक्टर देवड़ा ने कहा कि होटल,पर्यटन स्थल या अन्य सार्वजनिक स्थान पर आने वाला कोई पर्यटक या यात्री निर्देशों की अवहेलना करता है तो तत्काल नजदीकी पुलिस स्टेशन या एडीएम सिटी को सूचित करें तो 15 मिनट के भीतर टीम पहुंचेगी व ऐसे लापरवाह पर्यटक या यात्री पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने प्रत्येक पर्यटक स्थल, होटल, मॉल, पार्क, शोरूम आदि में अन्य राज्य से आने वाले की निगेटिव आरटीपीसीआर लेने को अनिवार्य बताया और ऐसा नहीं करने वाले संचालकों के विरूद्ध भी नियमानुसार कार्यवाही की बात कही।
 

हर होटल व पर्यटन स्थल पर बोर्ड लगाने के निर्देश:
 

बैठक में होटल ऐसोसियेशन के पदाधिकारियों ने सुझाव दिया कि प्रत्येक होटल व पर्यटन स्थल पर इस आशय का बोर्ड लगाया जाए कि अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों का बिना निगैटिव आरटीपीसीआर के प्रवेश नहीं दिया जाएगा। कलक्टर देवड़ा ने इस पर एडीएम प्रशासन ओ.पी.बुनकर को आवश्यक व्यवस्थाएं करवाने को कहा। पदाधिकारियों ने गोल्फ कार्ट में 8 की जगह 4 व्यक्तियों को अनुमत करवाने, कोरोना टेस्ट सेंटर्स पर लंबी लाईनों को कम करवाने, बोर्डर चैक पोस्ट पर सख्ती अपनाने का भी सुझाव दिया।
 

इन विषयों पर हुई चर्चा, बनी सहमति:
 

बैठक में अन्य राज्यों से आने वाले पर्यटकों व यात्रियों की सैंपलिंग होटल में ही करवाने के लिए हेल्पलाईन नंबर उपलब्ध कराने, होटल ऐसोसियेशन द्वारा टीकाकरण केंप लगाने, संक्रमण को रोकने ऑटोमैटिक सेनिटाईजर डिस्पेंसर उपलब्ध कराने आदि पर सहमति बनी। बैठक में एडीएम सिटी अशोक कुमार, एडीएम प्रशासन ओपी बुनकर, सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी, पर्यटन उपनिदेशक शिखा सक्सेना व संबंधित अधिकारी मौजूद रहे

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal