एमबी चिकित्सालय में आने वाले विभिन्न रोगियों के लिए प्रवेश व्यवस्था
उदयपुर, 25 अप्रेल 2020। कोरोना महामारी के चलते शहर के एमबी चिकित्सालय में आने वाले विभिन्न रोगियों के लिए अलग-अलग द्वार से प्रवेश व निकासी व्यवस्था निर्धारित की गई है।
आरएनटी महाविद्यालय के प्रधानाचार्य व नियंत्रक लाखन पोसवाल ने बताया कि कोविड-19 महामारी के लिए संचालित डेडिकेटेड कोविड हॉस्पीटल (सुपर स्पेशियलिटी विंग) में आने वाले संदिग्ध या कन्फर्म रागियों तथा खांसी, जुकाम, बुखार व सांस मेें तकलीफ के रोगियों के लिए संचालित ओपीडी (न्यू ओपीडी ब्लॉक) में आने वाले सभी रोगी चिकित्सालय के मुख्य द्वार (हॉस्पीटल रोड़ चेतक सर्कल) से प्रवेश व निकास करेंगे। जबकि कोविड संदिग्ध या कन्फर्म रोगियों के अलावा अन्य सभी रोगी, चिकित्सक व स्टाफ चिकित्सालय के हाथीपोल अश्विनी बाजार की ओर वाले द्वार से प्रवेश व निकास करेंगे।
उन्होंने यह भी बताया कि आमलोगों की सुविधा के लिए राज्य सरकार से प्राप्त निर्देशानुसार इलेक्टिव सर्जरी के अलावा अन्य सभी बीमारियों व प्रसव इत्यादि की आउटडोर व भर्ती सेवाएं महाविद्यालय के सभी चिकित्सालयों में नियमित रूप से संचालित है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
