‘‘बच्चों के मुख से’’ कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुतियां
अंतराष्ट्रीय फैलोशिप ऑफ रोटेरियन म्यूजिशियन एवं हॉरमनी म्यूजिक क्लब के संयुक्त तत्वावधान में ‘‘बच्चों के मुख से’’ ऐश्वर्या कॉलेज प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभागी बच्चों ने बच्चों पर फिल्माये गए फिल्मी नगमों का ऐसा समा बांधा कि उपस्थितजन वाह-वाह कह उठे।
अंतराष्ट्रीय फैलोशिप ऑफ रोटेरियन म्यूजिशियन एवं हॉरमनी म्यूजिक क्लब के संयुक्त तत्वावधान में ‘‘बच्चों के मुख से’’ ऐश्वर्या कॉलेज प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभागी बच्चों ने बच्चों पर फिल्माये गए फिल्मी नगमों का ऐसा समा बांधा कि उपस्थितजन वाह-वाह कह उठे।
बेहतरीन नगमें सुना कर बच्चों ने अपनी गायन प्रतिभा का परिचय दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नाना बया द्वारा प्रतिभागियों को आशीर्वाद मिला। कार्यक्रम में मशहूर पार्श्वगायक मो. रफी के जन्मदिवस पर उदयपुर के प्रमुख संगीत एवं सलाहकार हॉरमनी म्यूजिक क्लब फैयाज खां ने अपनी मधुर आवाज में रफी के गीत गाकर उन्हें याद किया।
यह जानकारी देते हुए क्लब अध्यक्षा डॉ. सीमा सिंह ने बताया कि आजाद अनुरंजनी संगीत श्रृंखला के तहत यह दूसरा कार्यक्रम रहा जिसमें उदयपुर शहर के उभरते कलाकारों यानि बच्चों ने अपनी सुमधुर प्रस्तुतियां दी। इस आयोजन का उद्धेश्य यही है कि शहर की उन प्रतिभाओं को हम मंच प्रदान करे जो अपनी गायिकी से आगे बढ़ने चाहते हैं।
कार्यक्रम सयोजक हॉरमनी म्यूजिक क्लब की शालिनी भटनागर ने बताया कि दिव्या सालवी एवं गौरव सालवी ने ’’मां तेरे चरणों में’’, खुशी एवं सुहानी कोठारी ने ‘‘इतनी शक्ति हमें देना दाता’’, यश साहू ने ‘‘ओ री चिरैया’’, आशना कावड़िया ने तुम्हीं हो माता, अक्षत सुथार ने तेरा मुझसे है, लेखिका पालीवाल ने ‘‘उठे सबके कदम’’ यश-युग भटनागर ने ‘‘नन्हे-मुन्ने बच्चे’’, नेहा सक्सेना ने ‘‘सारे के सारे’’, परिचय शर्मा ने ’’आयल के तुझे’’, अनुश्री लोहोटी ने ‘‘चन्दा चमके’’, वैभव लाहोटी ने ‘‘चक धुम-धुम’’, राघव मोदी ने ‘‘छोड़ो कल की बाते’’, रोनित शर्मा ने ‘‘नानी तेरी मोरनी’’, श्रैयांस ने ‘‘मैं कभी बतलाता नहीं’’, शिवानी पालीवाल ने ‘‘बच्चे मन के सच्चे’’, धनंजय ने ‘‘तुमसे मिलके ना जाने क्यूं’’ मनमोहक गीत प्रस्तुत कर अपनी मधुर आवाजों से सबका मन मोह लिया।
इससे पूर्व कार्यक्रम के प्रारम्भ में फैयाज खां, प्रमुख संगीतज्ञ एवं सलाहकार हॉरमनी म्यूजिक क्लब ने मुख्य अतिथि एवं पधारे हुए अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम के अन्त में धन्यवाद की रस्म क्लब पदाधिकारी मंगेश्वर वैष्णव ने अदा की। इसी कड़ी का तीसरा कार्यक्रम आगामी २४ जनवरी २०१३ को ‘‘इश्क सूफियाना’’ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal