सजी हुई पगडि़यों ने समा बांधा फतहसागर की पाल पर
नव सम्वत्सर कार्यक्रम के अन्तर्गत आज अखिल भारतीय नववर्ष समारोह समिति, नगर निगम उदयपुर, भारत विकास परिषद् साहित्य कला संगम द्वारा फतहसागर पर पगड़ी सजाओ-रखड़ी सजाओ, सूफी भक्ति धार
नव सम्वत्सर कार्यक्रम के अन्तर्गत आज अखिल भारतीय नववर्ष समारोह समिति, नगर निगम उदयपुर, भारत विकास परिषद् साहित्य कला संगम द्वारा फतहसागर पर पगड़ी सजाओ-रखड़ी सजाओ, सूफी भक्ति धारा, पंचामृत मिशन के अन्तर्गत हस्ताक्षर अभियान के भव्य कार्यक्रम आयोजित किये गये।
इस अवसर पर नीमच माता से लाई गयी ज्योति से मुख्य अतिथि गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया, नववर्ष समारोह समिति के सचिव डॉ. प्रदीप कुमावत ने मशाल प्रज्जवलित कर व डॉ. राकेश माथुर व सहयोगियों ने गणपति वन्दन से कार्यक्रम की शुरुआत की।
इस अवसर पर साहित्य कला संगम की ओर से डॉ. राकेश माथुर एवं सहयोगियों द्वारा मैं रमता जोगी, सांसो की माला में सीमरू मै पी का नाम जैसे अनेक भक्ति संगीत की भव्य प्रस्तुतियां दी गयी।
इस अवसर पर भारतीय संस्कृति एवं परम्परा को जीवित रखने के लिये बच्चों और लोगों के लिये पगड़ी सजाओ और महिलाओं के लिये रखड़ी सजाओं का आयोजन किया गया। साथ ही पंचामृत मिशन के अन्तर्गत पांच संदेशो स्वच्छ भारत, सशक्त भारत, बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओ, जल बचाएं-भूमिगत जल बढ़ाये, ईंधन बचाओं-पेड़ लगाओ, साईकिल चलाओ-स्वस्थ रहो हस्ताक्षर अभियान के अन्तर्गत सभी से हस्ताक्षर करवायें गये।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया थे। अध्यक्षता नववर्ष समारोह के सचिव डॉ. प्रदीप कुमावत ने की। विशिष्ठ अतिथियों में ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, महापौर चन्द्र सिंह कोठारी, उप महापौर लोकेश द्विवेदी, महाराणा प्रताप कृषि महाविधालय के कुलपति उमाशंकर शर्मा, उप जिला प्रमुख सुन्दर माणावत, प्रमोद सामर, नगर निगम विधुत समिति के अध्यक्ष महेश त्रिवदी, पार्षद राजेश वैरागी, भारत विकास परिषद् की प्रदेश अध्यक्ष राजश्री गांधी थे।
संयोजक निश्चय कुमावत ने बताया कि पगड़ी पहनकर आने वाले 1 से 12 वर्ष तक के सभी बच्चों को सम्मानित किया गया। महिलाओं के लिये रखड़ी सजाओं का आयोजन रखा गया जिसमें अनेक महिलायें रखड़ी पहनकर दुल्हन की तरह सजकर आयी थी।
पगड़ी सजाओं के विजेता-प्रथम कमलेश वैष्णव, द्वितीय निर्मल चौबीसा, तृतीय भूपेन्द्रसिंह सिसोदिया रहे। रखड़ी सजाओं की विजेता महिलायें-प्रथम डिंपल चारण, द्वितीय रचना शर्मा, तृतीय संतोष शर्मा रही। आलोक संस्थ्थान से रखड़ी प्रतियोगिता की विजेता प्रथम रेखा सिसोदिया व द्वितीय वंदना त्रिवेदी रही।
इस अवसर पर दौलत सेन, राहुल सेन, नीरज सेन द्वारा बनाई 2074 मीटर पगड़ी का विमोचन किया गया। निर्णायक नारायण सिंह सिसोदिया, जगदीश पटवा, भगवतसिंह पटवा, सरिता टांक, पुष्पा शर्मा, कविता जोशी थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal