एडवेन्ट अंतराष्ट्रीय सेमिनार का आगाज 5 जनवरी को


एडवेन्ट अंतराष्ट्रीय सेमिनार का आगाज 5 जनवरी को

दुनिया भर के प्रबंधन विशेषज्ञ दो दिन लेकसिटी वैश्वीकरण के दौर में प्रबंधन के बदलते स्वरुप पर मंथन करेगे। एडवेन्ट इंस्टीटूयट, साइबर, यूनिवर्सिटी ऑफ कनोक्टिक्ट अमेरिका, लैक्स्प्राफाउंडेशन मिलकर इंटरनेशनल कांफ्रेंस का आयोजन कर रहे है

 

एडवेन्ट अंतराष्ट्रीय सेमिनार का आगाज 5 जनवरी कोदुनिया भर के प्रबंधन विशेषज्ञ दो दिन लेकसिटी वैश्वीकरण के दौर में प्रबंधन के बदलते स्वरुप पर मंथन करेगे। एडवेन्ट इंस्टीटूयट, साइबर, यूनिवर्सिटी ऑफ कनोक्टिक्ट अमेरिका, लैक्स्प्राफाउंडेशन मिलकर इंटरनेशनल कांफ्रेंस का आयोजन कर रहे है। कांफ्रेंस के कमेटी चैयरमेन प्रो.बी.पी भटनागर ने बताया कि  यह गोष्ठी आगामी दिनांक 5 और 6 जनवरी 2013 को बड़ी में स्थित एडवेन्ट इंस्टीटूयट में की जा रही है।

इस गोष्ठी में ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, फ्रांस आदि देशों सहित भारत  से कई, विषय विशेषज्ञ प्रबंधन शिक्षा के बदलते आयामों पर चर्चा करेगे। इस अंतराष्ट्रीय सेमिनार में शैक्षणिक व उघोग जगत के कई जाने माने विशेषज्ञ भाग लेगे। शिक्षण क्षेत्र में जानी मानी यूनिवर्सिटी के कुलपति, कई संस्थानों के निदेशक सहित शिक्षाविद बड़ी संख्या में मौजूद रहेगे।

इस दो दिवसीय सेमिनार में 250 से अधिक प्रतिभागी शोध पत्रों का वाचन होगा। प्रबंधन शिक्षा का भविष्य, वैश्वीकरण का प्रबंधन शिक्षा पर प्रभाव, पाठ्यक्रम विवेचना, मापक प्रणाली, कारपोरेट गर्वरनेन्स के मूल्यों एवं विदेशी यूनिवर्सिटी की भूमिका आदि मुद्दो पर मंथन होगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags