हाईकोर्ट बैंच स्थापना की मांग को लेकर अधिवक्ताओं ने किया कार्य बहिष्कार
बार एसोसिएशन, उदयपुर के समस्त अधिवक्ताओ ने हर माह की सात तारीख के परिपेक्ष्य में अदालतों का बहिष्कार कर न्यायिक कार्य नहीं किया। बार एसोसिएशन के महासचिव चन्द्रभान सिंह शक्तावत ने बताया कि बार एसोसिएशन के करीब 300 अधिवक्ता न्यायालय परिसर में एकत्रित होकर धरने पर बैठे जिनको संभागीय हाईकोर्ट बैंच संघर्ष समिति के जिला संयोजक सत्येन्द्र पाल सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि अब अधिवक्ता समुदाय चैन से नहीं बैठेगा अब प्रशासन के साथ आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिए अधिवक्ता अपनी कमर कस ले।
बार एसोसिएशन, उदयपुर के समस्त अधिवक्ताओ ने हर माह की सात तारीख के परिपेक्ष्य में अदालतों का बहिष्कार कर न्यायिक कार्य नहीं किया। बार एसोसिएशन के महासचिव चन्द्रभान सिंह शक्तावत ने बताया कि बार एसोसिएशन के करीब 300 अधिवक्ता न्यायालय परिसर में एकत्रित होकर धरने पर बैठे जिनको संभागीय हाईकोर्ट बैंच संघर्ष समिति के जिला संयोजक सत्येन्द्र पाल सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि अब अधिवक्ता समुदाय चैन से नहीं बैठेगा अब प्रशासन के साथ आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिए अधिवक्ता अपनी कमर कस ले।
मेवाड संभाग की हमेशा से उपेक्षित की जा रही है जिससे अधिवक्ता समाज काफी उद्वेलित है, एवं मेवाड़ संभाग की वाजिब मांग को नजर अंदाज किया जा रहा है बार एसोसिएशन अध्यक्ष श्री महेन्द्र कुमार नागदा ने कहा कि उदयपुर संभाग में होईकोर्ट बैंच स्थापना के सभी मापदण्ड पूरे करता है। आने वाले समय में समाज के समस्त वर्गों को साथ में लेकर आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जायेगी एवं कहा कि आगामी 7 मार्च को कलेक्ट्रेट के यहा प्रदर्शन किया जाएगा जिसमे सभी अधिवक्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी, साथ ही बताया कि अन्य बार का पूर्ण समर्थन मिल रहा है एवं बासवाड़ा में भी आज न्यायीक कार्यो का बहिष्कार कर रेली निकाली गई । धरने को महासचिव चन्द्रभान सिंह शक्तावत वरिष्ठ अधिवक्ता फतहलाल नागोरी, रोशन लाल जैन, रामकृपा शर्मा, सत्येन्द्र सिंह साखला, अशोक सोनी, प्रविण खण्डेलवाल, मनीष शर्मा, गोपाल पालीवाल, उदयसिंह देवड़ा, कमलेश दाणी, जितेन्द्र जैन, शान्तीलाल पामेचा, त्रिभुवन नाथ पुरोहित, कमलेश देव, नरगिस बानो, प्रीति चड्ढा, चक्रवती सिंह राव , भरत सिंह राव, दिनेश मीणा, विजय सुहालका, भरत कुमावत, सैयद हुसैन बन्टी आदि अधिवक्ताओं ने संबोधित किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal