हाईकोर्ट बैंच की मांग को लेकर अधिवक्ता करेंगे उग्र प्रदर्शन, चक्का जाम व मुख्यमंत्री की रैली का विरोध


हाईकोर्ट बैंच की मांग को लेकर अधिवक्ता करेंगे उग्र प्रदर्शन, चक्का जाम व मुख्यमंत्री की रैली का विरोध

आज 8 अग्रस्त 2018 को बार एसोसिएशन कार्यालय में हाईकोर्ट बैंच संर्घष समिति की बैठक आहुत की गई जिसमें यह निर्णय लिया गया कि 9 अगस्त को शहर में चक्का जाम किया जायेगा। एवं 10 अगस्त को मावली में मुख्यमंत्री की होने वाली सभा में बार महासचिव चेतन पुरी गोस्वामी, सचिव ओम प्रकाश प्रजापत के नेत्वृत में सभा का पुर जोर विरोध प्रदर्शन के साथ साथ काले झण्डे दिखाये जायेगें।

 

हाईकोर्ट बैंच की मांग को लेकर अधिवक्ता करेंगे उग्र प्रदर्शन, चक्का जाम व मुख्यमंत्री की रैली का विरोधआज 8 अग्रस्त 2018 को बार एसोसिएशन कार्यालय में हाईकोर्ट बैंच संर्घष समिति की बैठक आहुत की गई जिसमें यह निर्णय लिया गया कि 9 अगस्त को शहर में चक्का जाम किया जायेगा। एवं 10 अगस्त को मावली में मुख्यमंत्री की होने वाली सभा में बार महासचिव चेतन पुरी गोस्वामी, सचिव ओम प्रकाश प्रजापत के नेत्वृत में सभा का पुर जोर विरोध प्रदर्शन के साथ साथ काले झण्डे दिखाये जायेगें।

महासचिव चेतन पुरी गोस्वामी ने बताया कि 9 अगस्त को सभी अधिवक्ता आवश्यक रूप से उपस्थित होंगे एवं 10 अगस्त को होने जा रही सभा का विरोध करने हेतु सभी सामाजिक राजनैतिक एवं सभी जन संगठनों के साथ अधिवक्ता भी शामिल होगे एवं सभा में उग्र प्रदर्शन किया जायेगा।

Click here to Download the UT App

उक्त बैठक में संभागीय संयोजक शान्ति लाल चपलोत महामंत्री शान्ति लाल पामेचा, गोतम लाल सिरोहिया, सत्येन्द्र पाल सिंह छाबडा बार अध्यक्ष रामकृपा शर्मा, महासचिव चेतनपुरी गोस्वामी , उपाध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह साखला, सचिव ओम प्रकाश प्रजापत, वित्त सचिव हरीश शर्मा, पुस्तकालय सचिव हेमन्त पालीवाल, महीपाल सिंह राठौड़ व वाहीद नूर कुरेशी आदी उपस्थित थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal