अफोर्डेबल हाउसिंग योजना 464 आवेदकों की निकली लॉटरी
अफोर्डेबल हाउसिंग योजना के अन्तर्गत आर्थिक दृष्टि से कमजोर आय वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के लिए सातोड़ी मगरी (बेड़वास) में बनाए जाने वाले भूतल सहित तीन मंजिला आवास गृहों की लॉटरी शनिवार को प्रातः 11 बजे नगर विकास प्रन्यास कार्यालय में चेयरमैन रवीन्द्र श्रीमाली की अध्यक्षता में निकाली गई।
अफोर्डेबल हाउसिंग योजना के अन्तर्गत आर्थिक दृष्टि से कमजोर आय वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के लिए सातोड़ी मगरी (बेड़वास) में बनाए जाने वाले भूतल सहित तीन मंजिला आवास गृहों की लॉटरी शनिवार को प्रातः 11 बजे नगर विकास प्रन्यास कार्यालय में चेयरमैन रवीन्द्र श्रीमाली की अध्यक्षता में निकाली गई।
श्रीमाली ने बताया कि कुल पात्र 3994 आवेदकों में से 464 आवंटित किए जाने वाले फ्लेट्स की लॉटरी निकाली गई। इन फ्लेट्स में 1 रूम, 1 बेडरूम, बालकनी, किचन व लेट-बाथ सुविधा होगी। प्रन्यास सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि लॉटरी में 23 फ्लेट्स राज्य सरकार के विभागों एवं उपक्रमों के कर्मचारियों, 14 दिव्यांग, 29 पूर्व सैनिक एवं सैनिक विधवा अथवा उनके आश्रितों, 42 अनुसूचित जाति, 28 अनुसूचित जनजाति व 328 सामान्य वर्ग को आवंटित होंगे।
उन्होंने यह स्पष्ट किया कि लॉटरी में सफल आवेदकों को उनकी पात्रता की गहन जांच के बाद केवल पात्र आवेदकों को ही तदर्थ आवंटन पत्र जारी किए जाएंगे। फ्लेट की प्रथम किश्त 8,400 रूपए आवेदन-पत्र जारी होने की तारीख से 30 दिन में जमा कराना होगा। द्वितीय और तृतीय किश्त क्रमशः 60 व 90 दिन में और 3 माह में 3,13,700 रूपए जमा कराने होंगे। शेष राशि 76,800 चौथे माह से 3200 रूपये प्रतिमाह के हिसाब से 24 माह तक लगातार अदा करने होंगे। इस अवसर पर विशेषाधिकारी कीर्ति राठौड़, भूमि अवाप्ति अधिकारी पुष्पेन्द्र सिंह शेखावत व ओवाईसी हुडको अनित माथुर भी उपस्थित थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal