सैनिकों के सम्मान के लिये साईकिल पर देशभ्रमण पर निकले आफताब फरीदी


सैनिकों के सम्मान के लिये साईकिल पर देशभ्रमण पर निकले आफताब फरीदी

उदयपुर 2 जून 2019 गत वर्ष 26 अगस्त को जिस दिन पूरा देश रक्षबन्धन का त्यौहार मना रहा था उसी दिन दिल्ली के 23 वर्षीय साईकिलिस्ट आफताब फरीदी देश के सैनिकों की वीरता, उनकी शेार्य गाथा को जन-जन तक पंहुचाने, साईकिलिंग में आस्ट्रेलिया के साईकिलिस्ट द्वारा बनाये गये विश्व रिकाॅर्ड को तोड़ने और मरेन के बाद भी जिंदा रहने की सोच के साथ साईकिल पर देशभ्रमण के लिये निकल पड़े।

 

सैनिकों के सम्मान के लिये साईकिल पर देशभ्रमण पर निकले आफताब फरीदी

उदयपुर 2 जून 2019 गत वर्ष 26 अगस्त को जिस दिन पूरा देश रक्षबन्धन का त्यौहार मना रहा था उसी दिन दिल्ली के 23 वर्षीय साईकिलिस्ट आफताब फरीदी देश के सैनिकों की वीरता, उनकी शेार्य गाथा को जन-जन तक पंहुचाने, साईकिलिंग में आस्ट्रेलिया के साईकिलिस्ट द्वारा बनाये गये विश्व रिकाॅर्ड को तोड़ने और मरेन के बाद भी जिंदा रहने की सोच के साथ साईकिल पर देशभ्रमण के लिये निकल पड़े।

अशोका सिनेमा के पास स्थित आर्टिस्ट हाउस पंहुचे आफताब ने बताया कि वे अब तक देश के 26 राज्यों का भ्रमण कर करीब 25 हजार किमी. की यात्रा पूरी कर चुके है और उन्होंने 18922 किमी की साईकिल पर यात्रा का विश्व रिकाॅर्ड बना चुके आस्ट्रेलिया के बेल्जियन वूडेन का रिकाॅर्ड तोड़़ कर इस क्षेत्र में युवा विश्व रिकाॅर्डधारी बन चुके है।

आगामी 15 जून को वे दिल्ली में ही अपनी यात्रा को 26 हजार किमी पूरी कर समाप्त करेंगे। उन्होंने अपनी यात्रा के संस्मरण सुनाते हुए बताया कि अब तक अपनी यात्रा के दौरान वे स्कूल, काॅलेज, स्वयं सेवी संस्थाओं में जा कर सैनिकों की गाथा को बता चुके है। उन्होंने कहा कि बच्चों को पुलिस स्टेशन में पिकनिक मनाने के लिये लेे जाना चाहिये ताकि वे पुलिस की कार्यप्रणाली को निकट से समझ सकें। देश के अनेक पुलिस स्टेशन में वाॅशरूम तक नहीं है।

Download the UT Android App for more news and updates from Udaipur

अपनी यात्रा के दौरान वे 26 राज्यों के 18 शमशान स्थल पर रातें गुजारी है, क्योंकि ये जगह उन्हें सुकून देती है। यात्रा के दौरान उन्हें चोरों तक ने खाना खिलाया। छत्तीसगढ़ में 3 दिन तक माओवादियों के बीच रहें। उन्होंने माआवादियों के लिये फैलायी जा रही भ्रान्तियों से सचेत रहने को कहा। उन्होंने कहा कि उन्हें सरकार से किसी प्रकार को कोई सहयोग नहीं मिला।

प्रतिदिन वे 150-200 किमी की यात्रा करते रहे है। माइनस 1 डिग्री में भी 7 दिन गुजारने का मौका मिला। अब तक वे हरियाणा, पंजाब, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, असम, सिक्किम, अरूणाचलप्रदेश, मेघालय, त्रिपुरा, झारखण्ड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश सहित अनेक राज्यों की यात्रा कर चुके है। इस यात्रा के दौरान जनता का असीम प्यार मिला। द आर्टिस्ट हाउस में दीपक चौधरी, दीपेन्द्र सुयल ने आफताब को बुके भेंट कर स्वागत किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal