अग्र-संगम सांस्कृतिक संध्या २०१२ रविवार को


अग्र-संगम सांस्कृतिक संध्या २०१२ रविवार को

अग्रवाल युवा मंडल की ओर से अग्रसेन महाराज की ५१३६वी जयंती के उपलक्ष्य में अग्रवाल समाज का अग्र संगम २०१२ का आयोजन २१ अक्टूबर को शाम ७ बजे से भारतीय लोक कला मंडल के मुक्ताकाशी रंग-मंच पर धूमधाम ओर आकर्षक प्रस्तुतियों के साथ किया जायेगा| इस आयोजन की सभी तैय्यारियाँ पूरी कर ली गयी है, […]

 
अग्रवाल युवा मंडल की ओर से अग्रसेन महाराज की ५१३६वी जयंती के उपलक्ष्य में अग्रवाल समाज का अग्र संगम २०१२ का आयोजन २१ अक्टूबर को शाम ७ बजे से भारतीय लोक कला मंडल के मुक्ताकाशी रंग-मंच पर धूमधाम ओर आकर्षक प्रस्तुतियों के साथ किया जायेगा| इस आयोजन की सभी तैय्यारियाँ पूरी कर ली गयी है, प्रवक्ता विवेक अग्रवाल ने बताया की अग्र-संगम का समस्त आयोजन मुख्य संयोजक एवं सांस्कृतिक मंत्री मिशी अग्रवाल के नेतृत्व में होगा| इस समारोह के मंडल अध्यक्ष राजेश जाजोदिया ,सचिव अनिल आर अगरवाल, उपाध्यक्ष अभिषेक जैन, संघठन मंत्री समीर गर्ग ,कोषाध्यक्ष राहुल गर्ग, सहमंत्री राजेश अग्रवाल एडवोकेट , खेल मंत्री नीरज अग्रवाल कार्यक्रम को संचालित करेंगे| कार्यक्रम में समस्त कार्यकारिणी सदस्य दीपक मित्तल, दीपक अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल आदि सभी मंडल के सदस्य मौजूद रहकर विभिन्न व्यवस्थाओं में सहयोग प्रदान करेंगे, समारोह में अग्रवाल समाज की चुनी हुई प्रस्तुतियों को एवं मंडल की ओर से तैयार की गयी प्रस्तुतियों को अनूठे अंदाज़ के साथ मंच पर उतारा जायेगा| कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ नागरिक उपस्थित होंगे|

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags