राजस्थान में कल से 45 से 59 उम्र के सभी व्यक्तियों को लगेगा कोरोना टीका

राजस्थान में कल से 45 से 59 उम्र के सभी व्यक्तियों को लगेगा कोरोना टीका 

एक अप्रेल से शुरू होने वाले इस चरण में 45 से 59 वर्ष तक के 2 करोड़ 9 लाख व्यक्तियों का कोविड वैक्सीनेशन किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है

 
राजस्थान में कल से 45 से 59 उम्र के सभी व्यक्तियों को लगेगा कोरोना टीका

शेष रहे व्यक्तियों का टीकाकरण शीघ्र पूर्ण किया जायेगा

राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश को कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से बचाने के लिए सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा की विगत दिनों में कोविड प्रोटोकॉल की पालना में हुई लापरवाही के कारण कोरोना के केस तेज़ी से बढे है।  इस के मद्देनज़रप्रदेश में एक अप्रैल से 45 से 59 वर्ष तक के सभी व्यक्तियों को कोरोना का टीका लगाया जायेगा।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि एक अप्रेल से शुरू होने वाले इस चरण में 45 से 59 वर्ष तक के 2 करोड़ 9 लाख व्यक्तियों का कोविड वैक्सीनेशन किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि 30 मार्च 2021 तक चयनित गंभीर बीमारियों से ग्रसित 45 से अधिक आयु वर्ग के 39 लाख 67 हजार व्यक्तियों (18.9 प्रतिशत) को कोविड वैक्सीन की प्रथम डोज दी जा चुकी है। शेष रहे व्यक्तियों का टीकाकरण शीघ्र पूर्ण किया जायेगा। 

डॉ. शर्मा ने बताया कि कोविड-19 वैक्सीनेशन के तृतीय चरण हेतुु राज्य में 60 वर्ष और इससे अधिक उम्र के लाभार्थी तथा 45 से 59 वर्ष तक के गंभीर बीमारियों से ग्रसित व्यक्तियों का वैक्सीनेशन 1 मार्च 2021 से प्रारम्भ किया गया था।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal