अग्रसेन जयंती महोत्सव मनाई गई


अग्रसेन जयंती महोत्सव मनाई गई

अग्रसेन जयंती महोत्सव के तहत आयोजित कार्यक्रमों श्रंखला के तहत श्री अग्रवाल वैष्णव समाज द्वारा आज आरसीए ग्राउण्ड में जहाँ खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गई वहीं शाम को सुरजपोल स्थित अग्रवाल भवन में श्री अग्रसेन मनोरंजन मेले का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों से लेकर वद्धों तक की भीड़ उमड़़ पड़ी।

 

अग्रसेन जयंती महोत्सव मनाई गई

अग्रसेन जयंती महोत्सव के तहत आयोजित कार्यक्रमों श्रंखला के तहत श्री अग्रवाल वैष्णव समाज द्वारा आज आरसीए ग्राउण्ड में जहाँ खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गई वहीं शाम को सुरजपोल स्थित अग्रवाल भवन में श्री अग्रसेन मनोरंजन मेले का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों से लेकर वद्धों तक की भीड़ उमड़़ पड़ी।

प्रवक्ता दिनेश बंसल ने बताया कि आरसीए में आयोजित मैत्री क्रिकेट मैच में दीपक गुप्ता एवं टीम ने पहले खेलते हुए 107 रन बनायें जवाब में प्रवीण बंसल एवं टीम 65 रन बनाकर आउट हो गयी। दीपक गुप्ता की टीम 42 रन से विजयी रही। इसके अलावा 5 से 8 वर्ष तक के सब जूनियर,जूनियर एवं सीनियर वर्ग में 50 एवं 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि दो वर्गो में तीन टांग दौड़,विवाहित व अविवाहित के बीच खो-खो एवं विवाहित महिला पुरूषों के लिये गोला एवं भला फेंक प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें सभी ने उत्साह के साथ भाग लेकर अपनी प्रतिभा प्रदर्शन किया।

Download the UT App for more news and information

शाम को अग्र विजय सभा द्वारा सुरजपोल स्थित अग्रवाल भवन में श्री अग्रसेन मनोरंजन मेला आयोजित किया गया, जिसमें खान-पान एवं मनोरंजन की कुल 22 स्टालें लगायी गई। मेले का मुख्य आकर्षण रोकड़ा रोटरी कूपन रहा। मेले में हाउजी, ईनामी पुड़के, डिब्बा फोड़, कचौरी, इडली साम्भर 7 अप डाउन, कूबेर का खजाना, पानीपुरी, बर्फ के गोले, फलूदा, पानी पतासे, पाव भाजी, मंचूरियन, छोला कुलचा आदि की स्टॉल्स पर बच्चों से लेकर बड़ों तक की भीड़ देखी गई।

आयोजन में बतौर अतिथि कैलाश अग्रवाल आमेटवाले, श्याम मेड़तिया, विमल मंगल, जे.पी.अग्रवाल मौजूद थे। आयोजन को सफल बनाने में संजय सिंघल, संजय बंसल, दीपक बंसल, गौरव बंसल, राकेश गर्ग, दिनेश बंसल, विनीत अग्रवाल, ललित बंसल, देवेन्द्र मेड़तिया, विनोद मेड़तिया, देवेन्द्र गोयल आदि का सहयेाग रहा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal