अग्रसेन की 5135वीं जयन्ति 25 सितम्बर को


अग्रसेन की 5135वीं जयन्ति 25 सितम्बर को

अग्रकुल प्रर्वतक महाराजाधिराज अग्रसेन की 5135वीं जयन्ति 25 सितम्बर गुरूवार को हर्षोल्लास से मनाई जायेगी।

 

अग्रकुल प्रर्वतक महाराजाधिराज अग्रसेन की 5135वीं जयन्ति 25 सितम्बर गुरूवार को हर्षोल्लास से मनाई जायेगी।

श्री अग्रसेन जयन्ति महोत्सव समिति के प्रचार प्रसार संयोजक चंचल कुमार अग्रवाल व अनील अग्रवाल ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि आगामी 25 सितम्बर को सकल अग्रवाल समाज की भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी इस हेतु गठित विभिन्न समितियों के संयोजकों की बैठक समाज के लक्ष्मीनारायण मंदिर भवन में मुख्य संयोजक सत्यनारायण अग्रवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें उपमुख्य संयोजक जगदीष भण्डारी ने विभिन्न प्रकार की व्यवस्थाओं के संयोजकों से फीडबैक लिया।

इस बैठक में निर्णय लिया गया कि शोभायात्रा में पारम्परिक वेषभूषा प्रतियोगिता का तीन वर्गो में क्रमषः पुरूष, महिलाऐं एवं बच्चों के वर्ग में आयोजित की जायेगी जिसका शोभायात्रा के समापन पर श्रेष्ठ प्रतिभागियों को पारितोषिक प्रदान किये जायेंगे। विभिन्न व्यवस्था संयोजकों ने कार्य प्रगति की जानकारी दी। यह भी निर्णय किया गया कि महाराज अग्रसेन जयन्ति महोत्सव व शोभायात्रा की व्यापक प्रचार प्रसार हो इसके लिये शहर में होर्डिग लगवाये जायेंगे। घर घर सम्पर्क कर प्रत्येक परिवार को षोभायात्र में सम्मिलित होने का आग्रह किया जायेगा। सभी अग्रवाल समाज के व्यापारीगण अपनी दुकाने मंगल कर शोभायात्रा में सम्मिलित हो ऐसा भी आग्रह किया जायेगा।

इस अवसर पर अग्रवाल वैष्णव समाज के अध्यक्ष पुष्कर अग्रवाल, श्यामसुन्दर गोयल, अषोक अग्रवाल, राजेन्द्र बंसल, चंचल कुमार अग्रवाल, अनील अग्रवाल, सुरेष अग्रवाल, हिमकुमार ऐरन, आषा अग्रवाल, उर्मिला अग्रवाल, रमेष तायलिया, जगदीष मंगल, जगदीष गर्ग आदि उपस्थित थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags