जिले में रोड नेटवर्क एवं पेयजल सुधार के प्रति जतायी सहमति
राजस्थान अरबन इन्फ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट प्रोजेक्ट के तृतीय चरण के लिए पुन: उदयपुर जिले का चयन किया गया है जिसमें ठोस
राजस्थान अरबन इन्फ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट प्रोजेक्ट के तृतीय चरण के लिए पुन: उदयपुर जिले का चयन किया गया है जिसमें ठोस पेयजल प्रबन्धन एवं सडक व पुल निर्माण कार्यो को प्राथमिकता दी जायेगी।
जिला कलक्टर विकास भाले ने आज आयोजित बैठक में संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर शहर के विकास के लिए प्राथमिकाता आधारित प्रस्ताव आगामी सात दिवस में भिजवाने के निर्देश दिये। में प्रस्ताव जिला कलक्टर के मार्फत राजस्थान सरकार को प्रेषित किये जायेंगे।
बैठक में भाले ने शहर की पेयजल व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को आवश्यक प्रस्ताव बनाने को कहा हैं, उन्होंने कहा कि पुरानी लाइनों को बदलकर कॉलानियों में लाइनों का विस्तार एवं पेयजल परिशोधन संयंत्र स्थापित करने जैसे कार्य किए जाए।
बैठक में नगर परिषद् सभापति रजनी डांगी ने शहर की नवीन आवासीय बस्तियों को भी पेयजल योजना से जोडने की महती जरूरत बतायी। जिला पुलिस अधीक्षक हरिप्रसाद शर्मा ने सड़कों का चौडीकरण कर यातायात के अनुकूल बनाने जरूरत अनुसार अंडर ब्रिज व ओवर ब्रिज बनाने, एलिवेटेड रोड, नए पार्किंग स्थलों का विकास आदि बिन्दुओं की ओर ध्यान आकृष्ट किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal