यूएसए स्थित आईटी एमएनसी कम्पनी वीटू साॅल्यूशन्स व गिट्स में ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सपोर्ट हेतु हुआ करार

यूएसए स्थित आईटी एमएनसी कम्पनी वीटू साॅल्यूशन्स व गिट्स में ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सपोर्ट हेतु हुआ करार

गीतांजली इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्निकल स्टड़ीज डबोक उदयपुर में यू.एस.ए. स्थित आई.टी. एम.एन.सी. कम्पनी वीटू सोल्यूशन व गिट्स में ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सपोर्ट हेतु करार हुआ । यह करार कम्प्यूटर इन्जिनियरिंग ब्रान्च, इलेक्ट्राॅनिक्स इन्जिनियरिंग ब्रान्च एवं एम.सी.ए. के विद्यार्थियों के लिए हुआ । इस करार के तहत विद्यार्थियों को 6 महिने की इण्डस्ट्री आधारित सेल्स फोर्स तकनीक पर सघन ट्रेनिंग दी जायेगी।

 

यूएसए स्थित आईटी एमएनसी कम्पनी वीटू साॅल्यूशन्स व गिट्स में ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सपोर्ट हेतु हुआ करार

गीतांजली इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्निकल स्टड़ीज डबोक उदयपुर में यू.एस.ए. स्थित आई.टी. एम.एन.सी. कम्पनी वीटू सोल्यूशन व गिट्स में ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सपोर्ट हेतु करार हुआ । यह करार कम्प्यूटर इन्जिनियरिंग ब्रान्च, इलेक्ट्राॅनिक्स इन्जिनियरिंग ब्रान्च एवं एम.सी.ए. के विद्यार्थियों के लिए हुआ । इस करार के तहत विद्यार्थियों को 6 महिने की इण्डस्ट्री आधारित सेल्स फोर्स तकनीक पर सघन ट्रेनिंग दी जायेगी।

कार्यक्रम का शुभारंभ गीतांजली समूह के निदेशक कनिका अग्रवाल, श्रुति अग्रवाल एवं अतिथियों के द्वारा द्वीप प्रजव्लन करके किया गया। गीतांजली समूह के निदेशक कनिका अग्रवाल, श्रुति अग्रवाल एवं वीटू साॅल्यूशन्स के वाइस प्रेसिडेंट्स विनोद बिडला एवं अंजन चटर्जी एवं गिट्स निदेशक डाॅ. विकास मिश्र द्वारा हस्ताक्षर करके किया गया। इस अवसर पर गीतांजली के निदेशको एवं वीटू सोल्यूशन्स के पदाधिकारीयों द्वारा समझौता प्रपत्र का आदान प्रदान किया गया।

संस्थान के निदेशक डाॅ. विकास मिश्र ने बताया कि तकनीकी हमारे सोच से भी ज्यादा तेजी से बदल रही हैं। आज के प्रतिस्पर्धा के युग में कम्पनीज द्वारा पूर्व प्रक्षिशित विद्यार्थियों को चयन में प्राथमिकता प्रदान की जाती है। इसी लिए वीटू साॅल्यूसन एवं गिट्स के बीच यह ऐतिहासिक करार किया गया।

CLICK HERE to Download UdaipurTimes to your Android device

कम्पनी से आये वरिष्ठ अधिकारी विनोद बिडला (वाइस प्रेसिडेंट, सर्विसेस) ने जानकारी देते हुऐ बताया कि भविष्य में 2022 तक विश्व भर में सेल्स फोर्स तकनीक पर 3.3 मिलियन जाॅब की उपलब्धता रहेगी। यह एक संयोग है कि आज विश्व में सबसे ज्यादा सेल्स फोर्स प्लेटफाॅर्म पर काम करने वाले भारतीय है वह भी राजस्थान से है।

कम्पनी के ग्लोबल डिलीवरी के वाइस प्रेसिडेंट अंजन चटर्जी ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आपको अपने स्किल की धार को तेज करना होगा जिससे भविष्य में आने वाली समस्या का समाधान हो सके।

कार्यक्रम के संयोजक ट्रेनिग एण्ड प्लेसमेन्ट हैड अरविन्द सिंह पेमावत ने बताया कि विद्यार्थी वीटू सोल्यूशन में सेल्स फोर्स तकनीक पर लाइव प्रोजेक्ट पर हेण्ड्स आॅन प्रेक्टिस करेंगे। जिससे विद्यार्थी आई.टी. सेक्टर में हो रहे विभिन्न प्रोजेक्ट तथा देश विदेश की प्रतिष्ठित सेल्स फोर्स तकनीक पर आधारित आई.टी. कम्पनी में अपने आप को स्थापित कर सके क्योकि आने वाला समय कस्टमर रिलेसनशिप मैनजमेंट का है।

अन्त में प्रोफेसर राजीव माथुर द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम का संचालन शैलजा राणावत द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में वित्त नियंत्रक बी.एल. जांगिड सहित सभी गीतांजली परिवार के सदस्यों ने सम्मिलित होकर इस कार्यक्रम का लाभ उठाया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal