सीमेंस इण्डिया लिमिटेड व गिट्स में ट्रेनिंग हेतु हुआ करार


सीमेंस इण्डिया लिमिटेड व गिट्स में ट्रेनिंग हेतु हुआ करार

विश्व की इन्जिनियरिंग के क्षेत्र की प्रमुख कम्पनी सीमेंस इण्डिया लिमिटेड व गीतांजली इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्निकल स्टड़ीज के बीच में ट्रेनिंग हेतु करार हुआ। यह करार ऊर्जा व विभिन्न इन्जिनियरिंग के क्षेत्र में सीमेंस इण्डिया लिमिटेड व गीट्स के इलेक्ट्रिकल ब्रान्च के विद्यार्थियों के लिए फायदेमंद होगा। इस करार के तहत इलेक्ट्रिकल इन्जिनियरिंग के विद्यार्थियों को इण्डस्ट्री आधारित ट्रेनिंग दी जायेगी।

 

सीमेंस इण्डिया लिमिटेड व गिट्स में ट्रेनिंग हेतु हुआ करार

विश्व की इन्जिनियरिंग के क्षेत्र की प्रमुख कम्पनी सीमेंस इण्डिया लिमिटेड व गीतांजली इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्निकल स्टड़ीज के बीच में ट्रेनिंग हेतु करार हुआ। यह करार ऊर्जा व विभिन्न इन्जिनियरिंग के क्षेत्र में सीमेंस इण्डिया लिमिटेड व गीट्स के इलेक्ट्रिकल ब्रान्च के विद्यार्थियों के लिए फायदेमंद होगा। इस करार के तहत इलेक्ट्रिकल इन्जिनियरिंग के विद्यार्थियों को इण्डस्ट्री आधारित ट्रेनिंग दी जायेगी।

संस्थान के निदेशक डाॅ. विकास मिश्र ने बताया कि सीमेंस इण्डिया लिमिटेड 16 हजार से अधिक कर्मचारियों के साथ भारत सहित पूरे विश्व में स्टीम टरबाइन स्वीच गियर, रिमोट मोनटरिंग सिस्टम, मोटर एण्ड जनरेटर, रिलेज एण्ड स्मार्ट ग्रिड ट्रांसफार्मर मेन्युफेक्चरिंग आदि के साथ अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा हैं।

Click here to Download the UT App

इलेक्ट्रीकल विभागाध्यक्ष डाॅ. पी.सी. बापना के अनुसार विद्यार्थी सीमेंस इण्डिया लिमिटेड द्वारा स्थापित हाइटेंशन मशीन पर हेण्ड्स आॅन प्रेक्टिस करेंगे । जिससे विद्यार्थी पाॅवर प्लांट, सीमेंट फेक्ट्री, फर्टीलाइजर फेक्ट्री, टेक्सटाइल इण्डिस्ट्री या किसी भी कोर कम्पनी में इन्जिनियरिंग की डिग्री पूर्ण होने के बाद अपने आप को स्थापित कर सकेंगे। इस अवसर पर सीमेंस के प्रतिनिधि इन्जिनियर्स श्री गोपाल कृष्ण व श्री रोहित ठाकुर ने विद्यार्थियों को इस प्रोग्राम का महत्व समझाया तथा गिट्स के वित्त नियंत्रक बी.एल. जांगिड ने सभी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal