कृषि विश्वविद्यालय प्रबंध मण्डल ने की उपाधियों की अनुशंसा
महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौघोगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर के प्रबंध मण्डल की बैठक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. ओ. पी. गिल की अध्यक्षता मे मंगलवार को प्रातः 11.00 बजे पंत कृषि भवन जयपुर में आयोजित की गई।
महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौघोगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर के प्रबंध मण्डल की बैठक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. ओ. पी. गिल की अध्यक्षता मे मंगलवार को प्रातः 11.00 बजे पंत कृषि भवन जयपुर में आयोजित की गई।
बैठक मे उन विद्यार्थियों के नाम पर मुहर लगाई गई जिन्हें विश्वविद्यालय के अष्ठम दीक्षांत समारोह मे 22 दिसम्बर को उपाधियां एवं स्वर्ण पदक प्रदान किये जाने हैं। अकादमिक सत्र 2012-13 और 2013-14 मे अपना पाठ्यक्रम सफलता पूर्वक पूर्ण करने वाले 1176 स्नातक विद्यार्थियों को एवं 1 दिसम्बर 2012 से 30 नवम्बर 2014 के मध्य 318 स्नातकोत्तर एवं विद्यावाचस्पति पाठ्यक्रम सफलता पूर्वक पूर्ण करने वाले 69 विद्यार्थियों को दीक्षान्त समारोह में उपाधियां एवं 55 सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक प्रदान किये जाऐंगे। विश्वविद्यालय का अष्ठम दीक्षांत समारोह 22 दिसम्बर को प्रातः 11.30 बजे, विश्वविद्यालय परिसर उदयपुर में आयोजित किया जायेगा। दीक्षान्त समारोह में माननीय श्री कल्याण सिंह जी, राज्यपाल, राजस्थान की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को उपाधियाँ एवं स्वर्ण पदक प्रदान किये जाऐंगे।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्री एस. एन. लाठी ने बताया कि विश्वविद्यालय की प्रबंध मण्डल की बैठक की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. ओ. पी. गिल. ने की। बैठक में विश्वविद्यालय के अष्ठम दीक्षान्त समारोह के अलावा मुख्यतः निम्न निर्णय भी लिये गऐ-
1. विश्वविद्यालय के सहायक प्रध्यापक एवं विषय विषेषज्ञों को सी. ऐ. एस.-यू.जी. सी. -2010 के नियमानुसार स्टेज वन से स्टेज टू मे पदोन्नत किया गया। इससे 20 व्यक्तियों को लाभ मिलेगा। 2. विश्वविद्यालय मे एनालिस्ट कम प्रोग्रामर के पदों हेतु आवष्यक योग्यता राज्य सरकार के राजस्थान राज्य कम्प्यूटर अधीनस्त सेवा नियम-1992 के नियमानुसार अपनाई जाऐगी। 3. राज्य सरकार के नियमानुसार सह प्रध्यापक एवं प्रध्यापक पदों पर परिवीक्षा काल एक वर्ष का रहेगा। 4. विश्वविद्यालय की वर्ष 2013-14 की वार्षिक प्रतिवेदन का अनुमोदन। 5. विश्वविद्यालय की 15 सितम्बर, 2014 व 8 दिसम्बर 2014 को आयोजित अकादमिक परिषद की अनुसंषाओं का अनुमोदन।
बैठक मे श्री हनुमान सिंह भाटी, सम्भागीय आयुक्त जयपुर; श्री राजेष्वर सिंह, प्रमुख षासन सचिव-पषुपालन; ड़ॉ. दिलीप गोयल, संयुक्त सचिव उच्च षिक्षा; श्री कैलाष सिंघाडि़या, उप षासन सचिव कृषि; विश्वविद्यालय के आवासीय निदेषक ड़ॉ. जी. एस. चौहान, अधिष्ठाता ड़ेयरी विज्ञान महाविद्यालय ड़ॉ. एल. के मुर्डि़या, कुलसचिव श्री एस. एन. लाठी व विश्वविद्यालय के वित नियंत्रक श्री ड़ी. एन. पुरोहित उपस्थित थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal