कृषि मंत्री प्रभू लाल सैनी द्वारा एमपीयूएटी का दौरा
माननीय कृषि मंत्री राजस्थान सरकार श्री प्रभू लाल सैनी ने अपने व्यस्त कार्यक्रम में महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर का सघन दौरा किया। इस दौरान् उनके साथ उदयपुर ग्रामीण क्षैत्र के विधायक श्री फूलसिंह मीणा भी थे।
The post
माननीय कृषि मंत्री राजस्थान सरकार श्री प्रभू लाल सैनी ने अपने व्यस्त कार्यक्रम में महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर का सघन दौरा किया। इस दौरान् उनके साथ उदयपुर ग्रामीण क्षैत्र के विधायक श्री फूलसिंह मीणा भी थे।
विश्वविद्यालय के अनुसंधान निदेशक डॉ. जी. एस. आमेटा ने बताया कि माननीय कृषि मंत्री राजस्थान सरकार श्री प्रभू लाल सैनी ने सोमवार को कृषि विश्वविद्यालय की विभिन्न अनुसंधान योजनाओं, बीज उत्पादन व फार्म का सघन दौरा किया। सर्वप्रथम अनुसंधान निदेशालय में माननीय कृषि मंत्री का पुष्पगुच्छ द्वारा स्वागत किया गया तत्पश्चात् मंत्री जी ने पादप प्रजनन एवं अनुवांशिकी विभाग में जीन बैंक का अवलोकन किया। इस दौरान् राजस्थान कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. एस. आर. मालू एवं विभागाध्यक्ष डॉ. एस. पी. शर्मा ने महाविद्यालय के जीन बैंक में सहेजकर रखे गये विभिन्न फसलीय बीजों की जानकारी दी।
तत्पश्चात् श्री सैनी ने कीट विज्ञान विभाग में स्थित जैव कीटनाशी प्रयोगशाला का अवलोकन किया। इस दौरान् विभागाध्यक्ष डॉ. ओ. पी. आमेटा ने उन्हें विभिन्न जैव कीटनाशीयों के उत्पादन के सम्बन्ध में जानकारी दी। उन्होनें बताया कि प्रयोगशाला में एनपीवी एवं ट्राइकोडर्मा का उत्पादन किया जा रहा है। जिसके प्रयोग से रासायनिक कीटनाशियों का उपयोग कम किया जा सकता है।
तत्पश्चात् श्री सैनी ने जैविक कृषि युनिट का अवलोकन किया। इस दौरान् जैविक कृषि परियोजना के मुख्य अन्वेषक एवं क्षैत्रीय अनुसंधान निदेशक डॉ. एस. के. शर्मा ने प्रक्षेत्र में जैविक कृषि पर किये जा रहे विभिन्न अनुसंधानों की जानकारी दी। श्री सैनी ने विभिन्न जैविक उत्पादों जैसे कि नाडेप खाद, वर्मीवाश, बायोडायनेमिक खाद, पंचगव्य इत्यादि के उत्पादन में विशेष रूचि दिखाई एवं जैविक खेती मे प्रयुक्त विभिन्न मॉडल्स का अवलोकन किया।
श्री सैनी ने कृषि महाविद्यालय की कुक्कुट शाला एवं खरगोश उत्पादन इकाई का अवलोकन किया। इस दौरान् पशुपालन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. एस. पी. टेलर ने कुक्कुट एवं खरगोश की विभिन्न प्रजातियों की उत्पादन तकनिकों के बारे में विस्तार से बताया। इस भ्रमण के दौरान् माननीय मंत्रीजी ने विश्वविद्यालय की अखिल भारतीय कृषि अनुसंधान परियोजना के अन्तर्गत विकसित कुक्कुट की प्रतापधन एवं फार्म पर पाली जा रही खरगोश की सोवियत चिन्चिला, ग्रेट जायन्ट तथा ब्लेक ब्राउन प्रजाति के उत्पादन में विशेष रूचि दिखाई।
इसी दौरान् उन्होनें विश्वविद्यालय की मत्स्य प्रजनन एवं बीज उत्पादन इकाई का भ्रमण भी किया एवं इकाई के प्रभारी डॉ. वी. पी. सैनी ने उन्हें मत्स्य बीज उत्पादन, बीज संवर्धन एवं प्रयोशाला की जानकारी दी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal