एग्रो इन्टरनेशनल को मिला बिजनेस गौरव अवार्ड, बाजार में उतारी थर्मो एडहेसिव फिल्म
डी एण्ड बी व एक्सिस बैंक के संयुक्त तत्ववधान में गतदिनों मुंबई में आयोजित एक राष्ट्रीय स्तर के समारोह में उदयपुर की एग्रो इन्टरनेशल कंपनी को बिजनेस गौरव सीएनई-2012 से सम्मानित किया गया। कंपनी की ओर से उक्त पुरूस्कार प्रंबध निदेशक अशोक बोहरा ने ग्रहण किया।
डी एण्ड बी व एक्सिस बैंक के संयुक्त तत्ववधान में गतदिनों मुंबई में आयोजित एक राष्ट्रीय स्तर के समारोह में उदयपुर की एग्रो इन्टरनेशल कंपनी को बिजनेस गौरव सीएनई-2012 से सम्मानित किया गया। कंपनी की ओर से उक्त पुरूस्कार प्रंबध निदेशक अशोक बोहरा ने ग्रहण किया।
कंपनी के प्रबन्ध निदेशक अशोक बोहरा ने आज यहां आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि बिजनेस गौरव अवार्ड के लिए आयोजकों के पास माईक्रो, स्मॉल एंव मीडियम इन्डस्ट्रीज की 14 केटेगरी में तीन अवार्ड के लिए प्राप्त हुई लगभग 10 हजार से अधिक प्रविष्टियों में से एग्रो इन्टरनेशनल को माइक्रो इन्डस्ट्रीज केटेगरी में उक्त अवार्ड प्रदान किया गया। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में कंपनी कलड़वास औद्योगिक क्षेत्र में रबर इन्डस्ट्रीज को प्रदुषण मुक्त बनाने में सहायक ईवा बेग्स का निर्माण कर रही है। आयोजकों द्वारा कंपनी को उक्त अवार्ड उत्पाद की बेहतर गुणवत्ता,श्रेष्ठ प्रदर्शन,उपभोक्ता की राय एंव कंपनी की वृद्धि दर जैसी उपलब्धियों के कारण डी एण्ड बी के प्रेसीडेन्ट एंव सीईओ कौशल संपत एंव एक्सिस बैंक की सीईओ शिखा शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से प्रदान किया गया।
बोहरा ने बताया कि एग्रो इन्टरनेशनल कंपनी ने हाल ही में बाजार में अपने नये प्रोडक्ट थर्मो एडेसिव फिल्म को बाजार में उतारा है। इस तरह का यह प्रोडक्ट बनाने वाली यह प्रथम कंपनी बन गई है। 90 डिग्री सेन्टीग्रेड पर गर्म होते ही थर्मो एडहेसिव फिल्म होट मेल्ट एडहेसिव मे परिवर्तित हो जाती है। इस फिल्म का उपयोग किन्हीं भी दो सब्सटे्रक्ट जैसे कपड़े को नॉन वूवन से,कपड़े को लेदर से,विनीयर को लकड़ी से,मार्बल को ग्रेनाईट को लकड़ी व प्लाईवुड से,ग्लास को ग्लास से,फैब्रिक्स को फेब्रिक्स से,पेपर को पेपर से, पेपर को प्लास्टिक शीट से तथा एम्ब्रोईड्री बेकिग को चिपकाने जैसे कार्यो में प्रयोग किया जाता है। इसके अलावा इस थर्मो एडहेसिव फिल्म का उपयोग डॉक्यूमेन्ट लेमिनेशन, ओटोमोटिव टेक्सटाईल,टेक्निकल टेक्सटाईल, हाईजिन मेडीकल,फिल्टर्स, फुटवियर सहित अन्य क्षेत्रों में किया जा रहा है।
उन्होनें बताया कि पर्यावरण संबंधी जो नये नियम यूरोप से आ रहे है,उनमें उपरोक्त प्रोसेस को प्राथमिकता दी जा रही है। इस समय इस तरह की फिल्म का उत्पादन अब इस कंपनी के जरिये भारत में किया जा रहा है लेकिन मशीनों के अभाव में उपभोक्ता इसका इस्तेमाल नहीं कर पा रहे है। अत: इसके लिए कंपनी द्वारा ही मशीनों का निर्माण भी आरंभ किया गया है। इस तरह के उत्पादों का अपने ही देश में उत्पादन प्रारंभ होने से यह उपभोक्ताओं को साठ प्रतिशत से भी कम लागत से आसानी से उपलब्ध होगी। एग्रो इन्टरनेशनल आईएसओ 9001:2008 प्रमाणपत्र हासिल करने के साथ-साथ अपना सालाना टर्नऑवर 12 करोड़ तक पहुंचाने में सफल रही है। वर्तमान में कंपनी की प्रथम यृनिट मादड़ी औद्योगिक क्षेत्र में तथा दूसरी यूनिट कलड़वास औद्योगिक क्षेत्र में संचालित की जा रही है। इवा बेग्स का 90 प्रतिशत मार्केट शेयर कंपनी के पास है। भविष्य में कंपनी अपनी विस्तार योजना के तहत सोलर पैनल और सोलर बेटरीज के लिए सोलर फिल्म का निर्माण भी आरंभ करने जा रही है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal