पर्याप्त धनराशि से मिली अहमदाबाद-उदयपुर आमान परिवर्तन को गति
अहमदाबाद-डूंगरपुर-हिम्मतनगर-उदयपुर (299 किमी) आमान परिवर्तन कार्य 1682 करोड़ की प्रत्याशित लागत पर आरंभ कर पर्याप्त धनराशि का प्रावधान करते हुए परियोजना को पूर्ण गति प्रदान कर दी गई है।
अहमदाबाद-डूंगरपुर-हिम्मतनगर-उदयपुर (299 किमी) आमान परिवर्तन कार्य 1682 करोड़ की प्रत्याशित लागत पर आरंभ कर पर्याप्त धनराशि का प्रावधान करते हुए परियोजना को पूर्ण गति प्रदान कर दी गई है।
यह जानकारी सांसद अर्जुनलाल मीणा के आमान परिवर्तन की गति बढ़ाने व पर्याप्त बजट प्रावधान की मांग के प्रत्युत्तर में रेल राज्यमंत्री राजेन गोहाई ने दी। जानकारी में बताया गया कि आमान परिवर्तन मोडासा-शामलाजी (23किमी) नई लाइन के साथ आरंभ किया गया। वर्ष 2016-17 में 675.25 करोड़ के परिव्यय में से मार्च 2016 तक 233.69 करोड़ का व्यय उपगत हो चुका है। साथ ही अहमदाबाद-हिम्मतनगर खंड (210 किमी) पर भी मिट्ठी कार्य, पुल कार्य, ब्लैंकेटिंग आदि के लिए निविदाएं जारी की जा चुकी है। वर्ष 2016-17 के लिए पर्याप्त धनराशि आवंटित करते हुए परियोजना पर द्रुतगति से कार्य कराया जा रहा है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal