जल्द ही होगा एयरपोर्ट का विस्तार

जल्द ही होगा एयरपोर्ट का विस्तार

चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने कहा कि उदयपुर एयरपोर्ट को अभी की स्थिति से तीन गुना बड़ा करने का प्रस्ताव भेजा हुआ है ताकि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का आवागमन यहां से शुरू हो सके। वे गुरुवार को कलड़वास चैम्बर ऑफ कॉमर्स एन्ड इंडस्ट्रीज के शपथ ग्रहण समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।

 

जल्द ही होगा एयरपोर्ट का विस्तार

चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने कहा कि उदयपुर एयरपोर्ट को अभी की स्थिति से तीन गुना बड़ा करने का प्रस्ताव भेजा हुआ है ताकि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का आवागमन यहां से शुरू हो सके। वे गुरुवार को कलड़वास चैम्बर ऑफ कॉमर्स एन्ड इंडस्ट्रीज के शपथ ग्रहण समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि चैम्बर ने विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर अपना एक स्थान बनाया है। स्टील उत्पादन में भारत दूसरा सबसे बड़ा देश बना है। लघु उद्योगों को कैसे आगे लाया जाएं, इस पर अनेक कार्य हुए है। पिछले 5 साल में भारत अर्थशक्ति के मामलें में 11 वें से छठें स्थान पर आया है। रेल हो या वायुयान उदयपुर ने हर क्षेत्र में प्रगति की है। पिछले 5 सालों में कई नई ट्रेनें शुरू की गई वहीं कई नई फ्लाइट्स भी आरम्भ हुई है। समारोह की अध्यक्षता टेक्नो एनजेआर कॉलेज के निदेशक डॉ. आरएस व्यास ने की।

Download the UT Android App for more news and updates from Udaipur

इससे पूर्व जोशी ने चैम्बर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को शपथ दिलाई। कार्यकारिणी में राजेंद्र सुराणा अध्यक्ष, गिरीश शर्मा सचिव, हेमंत जैन कोषाध्यक्ष, ओमप्रकाश लालवानी उपाध्यक्ष, जितेन्द्रसिंह राठौड़ संयुक्त सचिव, अभिषेक जैन सह कोषाध्यक्ष और अब्बास अली हीता, अरविंद मेहता, गोविंद भारद्वाज, जगन्नाथ लौहार, केसुलाल डांगी, लोकेश वसीटा, मनीष चंडालिया, मुकेश जैन, प्रभुलाल डांगी, प्रेम मेनारिया, राकेश काबरा और विकास मोटवानी कार्यकारिणी सदस्य के रूप में शामिल किए गए हैं।

अध्यक्ष राजेंद्र सुराणा ने कहा कि निर्विरोध निर्वाचन की स्वस्थ परंपरा के चलते उस कार्यकारिणी का गठन हुआ है। महिला सशक्तिकरण के चलते अनिता जोशी को कार्यकारिणी में नियुक्त किया गया है।

निवर्तमान अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल ने कहा कि वर्ष भर कार्यकारिणी को सभी उद्यमी साथियों का सहयोग मिला। दो वर्ष में इस चैम्बर भवन का निर्माण कर उदघाटन किया गया। नई कार्यकारिणी के साथ कदमताल करके काम करेंगे। कलड़वास को शहर से करीब 6-7 सड़कों से जोड़ा है। पूर्व कार्यकारिणी को अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किये गए। अतिथियों का उपरणा ओढाकर राजस्थानी साफा पहनाकर अभिनंदन किया गया। समारोह का संचालन मनोज जोशी ने किया। आभार सचिव गिरीश शर्मा ने व्यक्त किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal