तीन दिवसीय अन्तर्महाविद्यालयी ऐश्वर्या चल-वैज्यन्ति प्रतियोगिता सम्पन्न
ऐश्वर्या शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में तीन दिवसीय अन्तर्महाविद्यालयी ऐश्वर्या चल-वैज्यन्ति वाद-विवाद, पोस्टर एवं निबंध प्रतियोगिता 2015 का समापन हुआ।
ऐश्वर्या शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में तीन दिवसीय अन्तर्महाविद्यालयी ऐश्वर्या चल-वैज्यन्ति वाद-विवाद, पोस्टर एवं निबंध प्रतियोगिता 2015 का समापन हुआ।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. कय्यूम अली बोहरा ने बताया कि इस समारोह के शुभारंभ समारोह के मुख्य अतिथि व निर्णायक निम्बार्क शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुरेन्द्र कुमार द्विवेदी थे। समारोह की अध्यक्षता ऐश्वर्या एज्यूकेशन संस्थान के बी.एस.टी.सी. प्राचार्य श्री ओम प्रकाश जोशी ने की।
डॉ. द्विवेदी ने इस अवसर पर अपने उद्बोधन में इस तरह की प्रतियोगिताओं के महत्व की चर्चा करते हुए कहा कि प्रतियोगिताएँ छात्रों के व्यक्त्वि के सर्वांगिण विकास हेतु आवश्यक होती है। ज्ञान दर्शन से आधारित होता है, वही शिक्षा है। इच्छा शक्ति, संकल्प, प्रयत्न, पुरूषार्थ हो तो जीवन में अवश्य सिद्धी व सफलता मिलती है।
छात्रसंघ उपाध्यक्ष श्रैणी दान चारण एवं मोहन लाल भटट् ने अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत किया ।
कार्यक्रम संयोजिका श्रीमती तुनीषा वशिष्ठ शर्मा ने बताया कि प्रथम दिवस निबन्ध प्रतियोगिता आयोजित की गई। निबन्ध प्रतियोगिता का विषय ‘‘भारतीय संस्कृति का संरक्षण और वृद्धजन‘‘ था। इस प्रतियोगिता में उदयपुर के विभिन्न महाविद्यालयों के 30 प्रतिभागियों ने भाग लिया। निबन्ध प्रतियोगिता में रामकिशन शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय की सोनल भटनागर ने निबन्ध चल-वैज्यन्ति प्रतियोगिता जीती ।
द्वितीय दिवस पोस्टर निर्माण स्लोगन सहित ‘‘माँ ! क्या मैं अभिशाप हूँ‘‘ प्रतियोगिता आयोजित की। इस प्रतियोगिता में उदयपुर के विभिन्न महाविद्यालयों के 21 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
जिसमें अतिथि व निर्णायक मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय के कला विभाग (दृश्य कला विभाग) के प्रोफेसर डॉ. हेमन्त द्विवेदी व डॉ. नदीम खान थे। पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता में ज्योति बॉ फूले शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के ललित मेवाडा ने पोस्टर निर्माण चल-वैज्यन्ति प्रतियोगिता जीती।
तृतीय दिवस आयोजित की गई वाद-विवाद प्रतियोगिता का विषय इस सदन की सम्मति में ”स्वच्छ व निर्मल भारत के निर्माण में प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत अभियान पूर्ण रूप से सक्षम है“था ।
इस प्रतियोगिता में उदयपुर के विभिन्न महाविद्यालयों के 25 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें अतिथि व निर्णायक मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग के प्रोफेसर डॉ. आशीष सिसोदिया एवं राजकीय माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमान् सुरेन्द्र कुमार धाबाई थे ।
वाद-विवाद, प्रतियोगिता में गुरूनानक कन्या महाविद्यालय की सुश्री लीना कुकरेजा ने ऐश्वर्या वाद-विवाद चल-वैजयन्ति प्रतियोगिता जीती।
तीन दिवसीय कार्यक्रम का संचालन नित्तिन रोत, विवेक भटट् एवं रोहित उपाध्याय ने किया तथा छात्रसंघ परिषद सदस्य ़श्रवण सेन भाटी एवं मल्लेश कुमार ने धन्यवाद की रस्म अदा की।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal