ऐश्वर्या महाविद्यालय स्थापना दिवस समारोह

ऐश्वर्या महाविद्यालय स्थापना दिवस समारोह

ऐश्वर्या काॅलेज ऑफ़ ऐजुकेशन संस्थान का 23 वां स्थापना दिवस समारोह 11 मई 2019 को म्यूजिकल सेलीब्रिटी नाईट एवं अंतर विद्यालय समूह नृत्य प्रतियोगिता के साथ मनाया गया। समारोह का शुभारम्भ सम

 

ऐश्वर्या महाविद्यालय स्थापना दिवस समारोह

ऐश्वर्या काॅलेज ऑफ़ ऐजुकेशन संस्थान का 23 वां स्थापना दिवस समारोह 11 मई 2019 को म्यूजिकल सेलीब्रिटी नाईट एवं अंतर विद्यालय समूह नृत्य प्रतियोगिता के साथ मनाया गया। समारोह का शुभारम्भ समूह नृत्य प्रतियोगिता के साथ हुआ जिसमें भारत के लोक नृत्यों पर स्कूली विद्यार्थियों ने प्रशंसनीय प्रस्तुतियाँ दी। इसी कडी में इण्डियाज गाॅट टेलेन्ट फेम सीजन 8 के गौरव मेडतवाल ने सुरमयी गीतो की प्रस्तुतियों से समां बांधा।

उप प्राचार्या डाॅ. रक्षा शर्मा ने बताया कि अंतर विद्यालय समूह नृत्य प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने भारत के राज्यों के पारम्परिक लोंक नृत्यों की प्रस्तुति से भारत की संस्कृति, विरासत एवं अतुल्यता का प्रदर्शन किया। बीहू, डांडिया रास, गरबा, रास लीला, धूूमहल, मरगम कली, गिदा, लावणी, भांगडा इत्यादि लोक नृत्यो की शानदार प्रस्तुतियो से दर्शको की प्रशंसा प्राप्त की। सेलेब्रिटी गौरव मेडतवाल ने जो गीत प्रस्तुत किये वे:- अभी मुझमें कहीं, ओ मेरे दिल के चेन, पहला नशा, लग जा गले, गुलाबी आंखे, रसके कमर, छेया-छेया, ये जवानी, जुम्मे की रात है, डांस बसन्ती, धूम मचा ले धूम, डिस्को दीवाने, कजरा रे एवं देश भक्ति के गानो पर मनमोहक एवं कर्ण प्रिय गायन किया।

रंगारंग प्रस्तुतियों के उपरांत पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में महाविद्यालय में वर्ष पर्यन्त आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विभिन्न विभाग ( पी.जी, यू.जी.,एम.बी.ए., बी. एड., डि. ई एल., ई डी) आदि के विजयी रहे प्रतिभाशाली छात्रो को पुरस्कार वितरित किये गये एवं स्टाफ को भी उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र एवं नगद पुरस्कार दिये गये।

Download the UT Android App for more news and updates from Udaipur

कार्यक्रम में महाविद्यालय के ग्रुप डायरेक्टर प्रो. ए.एन. माथुर, डायरेक्टर अर्चना गोलवालकर, बी एड प्राचार्या डाॅ. राशी माथुर, पी जी प्राचार्य डाॅ. डी एस चुण्डावत, कार्यक्रम समन्वयक शमील शेख, अभिभावक गण, महाविद्यालय के सभी विभागो के विद्यार्थी एवं सभी स्टाफगण सम्मिलित हुआ।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal