उदयपर 19 जुलाई 2022 । अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) ने अपनी बकाया मांगो को लेकर बैठक आयोजित हुई। बैठक में एक स्वर से आंदोलन का निर्णय लिया गया।
अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) ने एसीपी 9, 18, 27 के स्थान पर 8,16, 24, 32 देने, वेतन विसंगतियाॅ दूर करने, विभिन्न संवर्ग के मांगपञ अनुसार पदनाम व पदोन्नति के अवसर बढाने, वाहन चालक, सहायक कर्मचारियो के अवसर बढाने। कोरोनो काल के बहाने कर्मचारियो का जनवरी 20 से जून 21 तक का रोका गया बकाया मंहगाई एरियर भुगतान करने, खेमराज कमेठी की रिपोर्ट प्रकाशित करने सहित विभिन्न मांगो को लेकर आज प्रदेश संरक्षक ओमप्रकाश श्रीमाली के मुख्य आतिथ्य में जिला महासमिति की बैठक आयोजित हुई।
महासंघ के जिलाध्यक्ष प्रदीप गर्ग ने बताया कि आज इस अवसर पर महासंघ के नव निर्वाचित पदाधिकारीगणो एवं कार्यकारिणी सदस्यगणो का जिलाध्यक्ष प्रदीप गर्ग,मुख्य संरक्षक देवीलाल चौधरी संभाग प्रभारी दिनेश वैष्णव ने उपरणा ओढ़ाकर स्वागत किया।
बैठक को प्रदेश संरक्षक ओम प्रकाश श्रीमाली, जिलाध्यक्ष प्रदीप गर्ग मुख्य संरक्षक देवीलाल चौधरी संभाग प्रभारी दिनेश वैष्णव शिक्षक संघ के सभा अध्यक्ष- पुष्पराज सिंह शक्तावत मुख्य सलाहकार लोकेंद्र कोठारी वाहन चालक के जिलाध्यक्ष धूल सिंह चुंडावत वन अधिनस्थ के जिलाध्यक्ष मुबारक हुसैन सलाहकार यशवंत पांडे वरिष्ठ सलाहकार रमेश मीणा कमल वीरवाल शिक्षक संघ एकीकृत के देवेंद्र शर्मा स्टेनोग्राफर के अध्यक्ष आशुतोष शर्मा गिरीश पुरोहित लैब टेक्नीशियन के मांगीलाल चौधरी हैंडपंप डीलिंग इनके राजेंद्र दशोरा बीमा विभाग के फकीरचंद अशोक नागदा महिला संयोजक दीपिका गोस्वामी सहसंयोजक गीता डामोर राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के प्रवीण चरपोटा आयुर्वेद के डालचंद पालीवाल अब्दुल करीम दीवान मांगीलाल चौधरी,वीरा लाल विभिन्न विभागों के अध्यक्ष आदि ने संबोधित कर कर्मचारियो को संघर्ष के लिये तैयार रहने का आव्हान किया तथा सभी संगठनो ने एक स्वर से आंदोलन का समर्थन किया।
बैठक में महासंघ से संबंध विभिन्न संगठनो एवं 40 से अधिक विभागीय समितियो के अध्यक्ष, महामंञी व कार्यकारिणी ने भाग लिया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal