अक्स के डांस शो का फिनाले कल, भारतीय लोक कला मंडल में होगा आयोजन


अक्स के डांस शो का फिनाले कल, भारतीय लोक कला मंडल में होगा आयोजन

डांस को एक नया टैलेंट प्रदान करने के लिए कार्यरत शहर की प्रसिद्ध डांस एकेडमी ऐश्वर्या कला समन्वय (अक्स) अपने हारमनी म्यूजिक एण्ड डांस क्लब के तत्वावधान में गत एक माह से जारी नृत्य शिविर का रविवार को समापन समारोह आयोजित करेंगा । भारतीय लोक कला मंडल में कार्यक्रम सायं 7.00 बजे से शुरू होगा । जिसमें शहर भर के नृत्य, संगीत प्रेमी और नृत्य सिखने वाले बच्चे भाग लेंगे।

 

अक्स के डांस शो का फिनाले कल, भारतीय लोक कला मंडल में होगा आयोजन

डांस को एक नया टैलेंट प्रदान करने के लिए कार्यरत शहर की प्रसिद्ध डांस एकेडमी ऐश्वर्या कला समन्वय (अक्स) अपने हारमनी म्यूजिक एण्ड डांस क्लब के तत्वावधान में गत एक माह से जारी नृत्य शिविर का रविवार को समापन समारोह आयोजित करेंगा । भारतीय लोक कला मंडल में कार्यक्रम सायं 7.00 बजे से शुरू होगा । जिसमें शहर भर के नृत्य, संगीत प्रेमी और नृत्य सिखने वाले बच्चे भाग लेंगे।

शुक्रवार को ऐश्वर्या कॉलेज में आयोजित पत्रकार वात्र्ता में क्लब की शालिनी भटनागर और जितेन्द्र वर्मा ने बताया कि समापन सामरोह में भारत के सुप्रसिद्ध कोरियोग्राफर मयूर वेद्य और सचिन शिंदे शिरकत करेंगे जो प्रतियोगियों को नाट्य के गुर सिखाएंगे । अक्स द्वारा शहर के नि:शक्त और विमंदित बालकों को नि:शुल्क नृत्य सिखाया जाता है।

इस क्लब में शहर के कई प्रबुद्ध लोग शामिल है। जिनके सानिध्य और निर्देशन में यह क्लब कार्यरत है। हारमनी म्यूजिक एण्ड डांस क्लब प्रतिमाह संगीत और नृत्य कार्यक्रम आयोजित करता है। क्लब जून के अन्तिम सप्ताह में “भक्ति धारा” ओर जुलाई माह में “आया सावन झूम के” कार्यक्रम आयोजित करेंगा।

क्लब का मुख्य उद्देश्य शहर की प्रतिभाओं के हुनर को पहचानकर उन्हें प्रतिष्ठित मंच उपलब्घ करवाना है। जहां पहुंचकर वह अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित कर सके और अपने परिवार और शहर का नाम रोशन कर सके।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags