सेवा सप्ताह के अंतर्गत आज शहर जिला भाजपा के देबारी मंडल और अक्षय पात्र फाउंडेशन की और से बेदला खुर्द पंचायत के काली मंगरी में सूखे राशन किट वितरण एव वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ । इस दौरान अक्षय पात्र संस्था की और 75 जरूरत मंद परिवारों को राशन कीट वितरित किये गए । इसके बाद सबलपुरा स्कूल में वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत वृक्षो को लगाया गया।
कार्यक्रम के अवसर पर देबारी मंडल अध्यक्ष दूल्हे सिंह देवड़ा,जिला परिषद सदस्य पिंकी माण्डावत, बड़गाँव उपप्रधान प्रताप सिंह राठौड़, बेदला खुर्द सरपंच सोनल गाच्छा, प्रभारी विजय सिंह चौहान, आईटी सेल सयोजक हेमराज डाँगी, अक्षय पात्र संस्था के मैनेजर चन्द्र सिंह राठौड़, क्वालिटी मैनेजर पल्लव लोढ़ा, अभिनव सेन, वार्ड पंच पप्पू गमेती, संजय सनाढ्य, प्रेम डाँगी मौजूद रहे ।
मण्डल अध्यक्ष दूल्हे सिंह देवड़ा ने साफ किया कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि के अवसर पर बीजेपी की और से सेवा सप्ताह कार्यक्रम के तहत विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया जा रहा है । इसी कड़ी में आज इस कार्यक्रम का आयोजन बेदला खुर्द पँचायत के काली मंगरी में किया गया । उपप्रधान प्रताप सिंह राठौड़ ने बताया कि अक्षय पात्र संस्थान पिछले लंबे समय से जरूरत मंद लोगो को राशन पहुँचा कर उन्हें राहत प्रदान कर रहा है। संस्था की और से 75 परिवारों को राशन किट दिए गए,जिससे उन्हें राहत मिली है ।
इन किटो में रसोई से जुड़ी वस्तुएं जैसे तेल,आटा,दाल,मिर्च मसाले आदि शामिल है । अक्षय पात्र फाउंडेशन के क्वालिटी मैनेजर के अनुसार अब तक अक्षय पात्र 50 हजार से अधिक राशन किट अलग अलग इलाको में जरूरत मन्द लोगो तक पहुँचा चुका है। पहले फाउंडेशन की और से स्कूलों में मिड डे मील के तहत भोजन पहुचाया जाता था,लेकिन कोरोना के बाद से फाउंडेशन अलग अलग इलाको में जाकर जरूरत मन्द एव असहाय लोगो को मदद पहुचाने का काम कर रहा है। आज वितरित किये गए राशन किट पाकर लोगो के चेहरे खुशी से छलक उठे। वही उपप्रधान प्रताप सिंह राठौड़ ने अक्षय पात्र संस्था के लोगो का आभार जताया ।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal