अलख नयन मन्दिर का महिला शक्ति को नेत्र ज्योति का उपहार
विश्व महिला दिवस के अवसर पर अलख नयन मन्दिर नेत्र संस्थान व हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड चन्देरिया स्मेल्टिंग कॉम्पलैक्स इकाई द्वारा आज डगला का खेड़ा गॉव में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित किया गया, जिसमें 115 महिलाओं की नि:शुल्क नेत्र जाँच की गई।
विश्व महिला दिवस के अवसर पर अलख नयन मन्दिर नेत्र संस्थान व हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड चन्देरिया स्मेल्टिंग कॉम्पलैक्स इकाई द्वारा आज डगला का खेड़ा गॉव में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित किया गया, जिसमें 115 महिलाओं की नि:शुल्क नेत्र जाँच की गई।
शिविर में 23 महिलाओं का नेत्र ऑपरेशन हेतु चयन कर अलखनयन मंदिर लाया गया। जहाँ नेत्र विशेषज्ञ एंव संस्थान के मेडीकल डायरेक्टर डॅा.एल.एस.झाला व उनकी टीम द्वारा नि:शुल्क लैंस प्रत्यारोपण कर मोतियाबिन्द का ऑपरशन किया गया। सभी 23 मरीजों को नि:शुल्क चश्में वितरित किए गए।
संस्थान की कार्यकारी ट्रस्टी डॅा.लक्ष्मी झाला ने बताया कि इसके अतिरिक्त संस्था द्वारा एक चार वर्षीय व 16 वर्षीय बालिका का भी नि:शुल्क लैंस प्रत्यारोपण कर मोतियाबिन्द का ऑपरेशन किया। सभी ऑपरेशन अलख नयन मन्दिर के उत्कृष्ट विषेषज्ञों की टीम द्वारा किए गए।
साथ ही अशोक नगर स्थित अलख नयन मन्दिर के बेस हॉस्पिटल में सभी महिलाओं के लिए नि:शुल्क जाँच सुविधा उपलब्ध करवाई गई जिसमें 58 महिलाएं एवं बालिकाएं लाभान्वित हुई। अन्य कार्यक्रमों में संस्था के समस्त महिलाकर्मियों के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
सभी मरीजों को भोजन व महिला स्टाफगण ने अल्पाहार ग्रहण किया व एक दूसरे को विश्व महिला दिवस पर बधाई दी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal