उदयपुर, 24 मार्च 2020 । लॉकडाउन के आदेश अनाज, फल एवं सब्जी मण्डियों पर लागू नही होगें। जिले की समस्त कृषि उपज मण्डियां पूर्वानुसार खुली रहेगी। सावधानी की दृष्टि से मण्डी सचिव को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
जिला कलक्टर श्रीमती आनंदी ने बताया कि इसके तहत आवश्यक वस्तुओं यथा खाद्यान्न, फल, सब्जी, दलहन, तिलहन आदि की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने, निर्देशानुसार मण्डियों का संचालन करने एवं प्रशान द्वारा समय-समय पर प्रदत्त निर्देशों की प्रभावी अनुपालना भी सुनिश्चित करने, मण्डी प्रांगण में कोरोना वायरस से बचाव हेतु समस्त सावधानियां बरतने, व्यापार संघ, किसान व मजदूर संगठनों के साथ संवाद स्थापित कर मण्डी प्रांगणों में अधिक भीड़ ना हो, इसके उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान किये है।
इसके साथ ही मण्डी प्रांगणों में समुचित स्वच्छता सुनिश्चित करने, परिसर का नगरीय निकायों से व मण्डी स्तर से सेनिटाईजेशन कराने, किसान, कलेवा, केन्टिन को बन्द रखने, व्यापारी, मजदुरों व आगन्तुकों को मुॅह पर मास्क लगाने हेतु सूचित करे व आवश्यकतानुसार मास्क वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है।
साथ ही कोरोना वायरस से बचाव के उपाय हेतु लाउड स्पीकर व पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम एनाउन्स करवाने मण्डी प्रांगण में जागरूकता की दृष्टि से पर्याप्त बेनर, होर्डिग्स लगाने सार्वजनिक सुविधाओं यथा शौचालय, प्याउ, कार्यालय आदि के परिसरों में समुचित स्वच्छता सुनिश्चित करने एवं नगरीय निकायों, जिला प्रशासन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, श्रम विभाग आदि के निर्देशों की समुचित पालना सुनिश्चित करने को भी निर्देशित किया गया है।
समर्थन मूल्य पर गेहूं के पंजीकरण एवं खरीद कार्य अग्रिम आदेश तक स्थगित
जिला कलक्टर के आदेशानुसार रबी विपणन वर्ष (आरएमएस) 2020-21 के दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु तत्काल प्रभाव से अग्रिम आदेशों तक समर्थन मूल्य पर गेहूं के पंजीकरण एवं खरीद कार्य को स्थगित किया गया है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal