अखिल भारतीय डाँगी क्षत्रिय संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक कल

अखिल भारतीय डाँगी क्षत्रिय संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक कल

बैठक में होगा समाज विकास पर मंथन

 
dangi samaj

उदयपुर। अखिल भारतीय डांगी क्षत्रिय संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक उदयपुर में कल 14 नवंबर को आयोजित होगी। रेती स्टैंड स्थित पंचायत समिति गिर्वा सभागार में आयोजित होने वाली बैठक में करीब 13 राज्यों के राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी हिस्सा लेंगे। खास तौर से अतिथि रूप में राज्यसभा के पूर्व सांसद ठाकुर सुरेंद्र सिंह, राजगढ़ बियावरा के पूर्व विधायक पुरुषोत्तम डाँगी, डॉ. रामप्रसाद, डाँगी, पटेल सेवक संस्थान के अध्यक्ष गोपाल डाँगी, एलआईसी विकास अधिकारी पीएस पटेल ओर अप्रवासी भारतीय डॉ. डी.सी. डाँगी सहित समाज के कई विशिष्ट जन शिरकत करेंगे। 

बैठक की जानकारी देते हुए संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरदी चंद डांगी ने बताया कि राजनीति, शिक्षा और व्यापार क्षेत्र में डांगी समाज काफी पिछड़ा हुआ है। इसके साथ ही सामाजिक कुरीतियों के चलते भी डांगी समाज का उत्थान नहीं हो पा रहा है, ऐसे ही कई मुद्दों पर मंथन को लेकर इस राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया गया है। 

डांगी पटेल सेवा संस्थान के पूर्व अध्यक्ष रूपलाल पटेल ने कहा कि बाहर से आने वाले पदाधिकारियों के ठहरने की व्यवस्था किसान भवन में की गई है 14 नवंबर को सुबह से शाम तक यह बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमे कई मुद्दों पर मंथन होगा।

मेवाड़ किसान संघर्ष समिति के संयोजक विष्णु पटेल ने कहा कि समाज से जुड़े कई मुद्दों के साथ ही बैठक का मुख्य मुद्दा यह भी रहेगा कि ज्यादा से ज्यादा सदस्यों को जोड़ा जाए, वहीं महिलाओं को भी आगे लाने का प्रयास किया जाएगा। इसके साथ ही खेलकूद और सांस्कृतिक क्षेत्र में जिन राज्यों में डांगी समाज की प्रतिभाएं हैं उनको आगे लाने पर भी विचार विमर्श किया जाएगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  WhatsApp |  Telegram |  Signal

From around the web