आल इंडिया फ़ुटबॉल फ़ैडरेशन CAT-5 रेफरी कोर्स का समापन समारोह


आल इंडिया फ़ुटबॉल फ़ैडरेशन CAT-5 रेफरी कोर्स का समापन समारोह

इस अवसर पर चौहान ने बताया की इस कोर्स द्वारा राजस्थान के फ़ुटबॉल खिलाड़ी रेफ्रीशिप प्रोफेशन में अपना भविष्य बना सकेंगे और राजस्थान को राष्ट्रिय स्टार पर प्रतिनिध्त्व कर सकेंगे

 

आल इंडिया फ़ुटबॉल फ़ैडरेशन CAT-5 रेफरी कोर्स का समापन समारोह

अखिल भारतीय फ़ुटबॉल संघ का CAT-5 रेफरी कोर्स का समापन 24 जून रविवार को उदयपूर के मुकुन्द विलास होटल में सम्पन्न हुआ।

राजस्थान फूटबाल संघ के रेफरी कमेटी के चेयरमेन नदीम अंजुम ने प्रैस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया की यह कोर्स राज्य में पहली बार आयोजित हुआ जिसमे प्रदेश भर के 24 प्रतोयोगियों ने अखिल भारतीय फ़ुटबॉल संघ (एआईएफ़एफ़) के प्रशिक्षको से परीक्षन प्राप्त किया। इस कोर्स के प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में निर्णायक के रूप में अपनी सेवाएँ दे पाएंगे।

आल इंडिया फ़ुटबॉल फ़ैडरेशन CAT-5 रेफरी कोर्स का समापन समारोह

समारोह के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय फ़ुटबॉल संघ क रेफरी बोर्ड के चेयरमेन गुलाब चौहान व विशिषठ अतिथि जिला फ़ुटबॉल संघ उदयपुर के अध्यक्ष लाल सिंह झाला थे।

आल इंडिया फ़ुटबॉल फ़ैडरेशन CAT-5 रेफरी कोर्स का समापन समारोह

इस अवसर पर चौहान ने बताया की इस कोर्स द्वारा राजस्थान के फ़ुटबॉल खिलाड़ी रेफ्रीशिप प्रोफेशन में अपना भविष्य बना सकेंगे और राजस्थान को राष्ट्रिय स्टार पर प्रतिनिध्त्व कर सकेंगे। राजस्थान रेफरी बोर्डके चेयरमेन नदीम अंजुम ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मान व स्वागत किया।

आल इंडिया फ़ुटबॉल फ़ैडरेशन CAT-5 रेफरी कोर्स का समापन समारोह उदयपूर गांधी ग्राउंड में शकील अहमद की निगरानी में प्रशिक्षण प रहे 7 जानो को कोर्स में सफलता प्राप्त हु हैं जिनके नाम इस प्रकार हैं। जस्टिन जैस, वेदनता खरकवाल, मोहम्मद मुस्तक़ीम, त्रिलोक सिंह राव, विपुल चनाल, विकि सैनी, करण घावरी। आल इंडिया फ़ुटबॉल फ़ैडरेशन CAT-5 रेफरी कोर्स का समापन समारोह

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal