आल इंडिया इंटर युनिवर्सिटी क्रॉस कंट्री के टी शर्ट का लोकार्पण, कल होगी प्रतियोगिता
जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय की मेजबानी में उदयपुर शहर में पहली बार हो रही आल इंडिया इंटर युनिवर्सिटी क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता के अन्तर्गत आज टीशर्ट का लोकार्पण वाइस चांसलर प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत, रजिस्ट्रार डॉ. प्रकाश शर्मा, सचिव डॉ. लक्ष्मीनारायण नन्दवाना ने किया।
जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय की मेजबानी में उदयपुर शहर में पहली बार हो रही आल इंडिया इंटर युनिवर्सिटी क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता के अन्तर्गत आज टीशर्ट का लोकार्पण वाइस चांसलर प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत, रजिस्ट्रार डॉ. प्रकाश शर्मा, सचिव डॉ. लक्ष्मीनारायण नन्दवाना ने किया।
इस क्रॉस कंट्री में रविवार को देशभर के लगभग 120 विश्वविद्यालय के लगभग 1200 से अधिक प्रतिभागी भाग लेंगे। जनपद मीडिया सेन्टर पर शनिवार को आयोजित प्रेसवार्ता में कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने बताया कि क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि पूर्व हॉकी कप्तान सरदार अजित पाल सिंह एवं फिल्म व टीवी कलाकार राजपाल प्रेमी होंगे एंव विशेष अतिथि कुलाधिपति प्रो. भवानीशंकर गर्ग होंगे।
जनजाति विश्वविद्यालय के कुलपति टी.सी. डामोर क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगें। चेयरमेन डॉ. प्रकाश शर्मा ने बताया कि रविवार 10 नवम्बर को प्रातः 5.30 से 9.30 बजे तक क्रोस कंट्री प्रतियोगिता का आयेाजन होगा। इस प्रतियोगिता की शुरूआत महाराणा भूपालस्टेडियमसेप्रारंभहोकरचेटकचैराहा,युआईटी पुलिया, फतहपुरा चोकी, देवाली, फतेहसागर होते हुए रानीरोड़, श्रीमहाकाल मंदिर, आयुर्वेद चैराहा, मोतीमगरी, नीलकंठ महादेव, युआईटी आफिस होते हुए पुनः स्टेडियम पर सम्पन होगी।
आयोजन सचिव डॉ. दिलिप सिंह चौहान ने बताया कि शुक्रवार को ग्वालियर से अरविंद सिंह सांगवान के नेतृत्व में 25 सदस्यीय तकनीकी कमेटी उदयपुर पहुंची, इस प्रतियोगिता का आज पूर्वाभ्यास किया गया। उन्हेांने बताया कि यह कमेटी पूरी प्रतियोगिता को सम्पन्न करायेगी।
समापन तथा पुरस्कार वितरण समारोह:
कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने बताया कि प्रतियोगिता में विजयी रहे प्रतिभागी को पुरस्कृत करने के लिए प्रातः 11.30 बजे विद्यापीठ के प्रतापनगर स्थिति परिसर में समापन तथा पुरस्कार वितरण होगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal