अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा 111 क्षत्रिय विभूतियों का सम्मान

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा 111 क्षत्रिय विभूतियों का सम्मान 

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा - मेवाड़ का क्षत्रिय प्रतिभा सम्मान समारोह 2020  प्रताप चौक, भूपाल नोबल्स संस्थान, परिसर में आयोजित हुआ। 
 
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा 111 क्षत्रिय विभूतियों का सम्मान
उक्त समारोह में भारत सरकार के जलशक्ति मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत मुख्य अतिथि, कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री 1008 श्री महंत पूज्या गुरु माँ भुवनेश्वरी पूरी जी, गजेंद्र सिंह शक्तावत विधायक वल्लभनगर अतिविशिष्ट अतिथि थे।

उदयपुर। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा-मेवाड़ के प्रवक्ता रणवीर सिंह जोलावास ने बताया की अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा - मेवाड़ का क्षत्रिय प्रतिभा सम्मान समारोह 2020  प्रताप चौक, भूपाल नोबल्स संस्थान, परिसर में आयोजित हुआ। 

उक्त समारोह में भारत सरकार के जलशक्ति मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत मुख्य अतिथि, कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री 1008 श्री महंत पूज्या गुरु माँ भुवनेश्वरी पूरी जी, गजेंद्र सिंह शक्तावत विधायक वल्लभनगर अतिविशिष्ट अतिथि थे।

महाराणा कुम्भा सम्मान
 

अपने कर्म क्षेत्र से समाज का नाम गौरवान्वित करने वाली वरिष्ठ विभूतियो को महाराणा कुम्भा सम्मान प्रोफेसर देवकरण सिंह राठौड़ - रूपाहेली एवं जनरल नंदकिशोर सिंह,मायापुर को प्रदान किया गया। 

महाराणा सांगा सम्मान 

खेल क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल कर समाज को गौरवान्वित करने वाले वरिष्ठ हस्ताक्षर को महाराणा सांगा सम्मान राव साहेब हिम्मत सिंह जी नेनबारा एवं मूल सिंह जी सोलंकी - झीलवाड़ा को प्रदान किया गया। 

महाराणा उदय सिंह सम्मान 

पर्यटन क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवा प्रदान कर समाज का गौरव बढ़ाने हेतु महाराणा उदय सिंह सम्मान से देवराज सिंह जी शक्तावत-जगत एवं रावत विक्रम सिंह जी बोहेड़ा को नवाज़ा गया। 

महाराणा प्रताप सम्मान 

रक्षा क्षेत्र में राष्ट्र सेवा कर क्षत्रिय धर्म को गौरवान्वित करने वाले हस्ताक्षर कमांडेंट प्रह्लाद सिंह जी झाला को महाराणा प्रताप सम्मान से नवाज़ा गया। 

महाराणा सज्जन सिंह सम्मान 

अतुलनीय योगदान से समाज का नाम गौरवान्वित करने  वाले उज्ज्वल हस्ताक्षर रणविजय सिंह जी पंवार और शिवदान सिंह जी जोलावास को महाराणा सज्जन सिंह सम्मान से सम्मानित किया गया। 

महाराणा अमर सिंह सम्मान

क्षात्र धर्म का पालन कर उत्कृष्ट कार्य द्वारा समाज का नाम गौरवान्वित करने पर रतन सिंह जी चौहान को महाराणा अमर सिंह सम्मान से सम्मानित किया गया। 

महारानी पद्मिनी सम्मान 

उत्कृष्ट कार्य से समाज का  गौरव बढ़ाने वाली क्षत्राणी सुश्री अपुर्वी चंदेला, श्रीमती डॉ कंचन राठौड़ एवं श्रीमती वेदही चौहान को महारानी पद्मिनी सम्मान से नवाज़ा गया। 

महाराणा कर्ण सिंह सम्मान 

समाज को आवश्यकता पर सहयोग एवं संबल प्रदान करने वाले प्रतिनिधि चतर सिंह जी राठौर (भटवाड़ा), फतह सिंह जी देवरा (बिलिया), भभूत सिंह सिसोदिया, ओनार सिंह जी सिसोदिया को महाराणा कर्ण सिंह सम्मान प्रदान किया गया। 

महाराणा राज सिंह सम्मान से सत्यवीर सिंह जी बनेठी, भानुप्रताप सिंह जी झीलवाड़ा को सम्मानित किया गया। महारानी कर्णावती सम्मान से श्रीमती इंदु कंवर हाड़ा, सुश्री शिवानी सिंह तंवर, सुश्री सुदर्शना चौहान को सम्मानित किया गया। महाराणा स्वरूप सिंह सम्मान से शेर सिंह चौहान को सम्मानित किया गया। 

महाराणा फतह सिंह सम्मान से नवनियुक्त पार्षद व यूनिवर्सिटी प्रसिडेंट निखिलराज सिंह राठौड़ को सम्मानित किया गया। 

महाराणा भूपाल अवार्ड से महाविद्यालय स्तर पर शैक्षिक उपलब्धि हेतु 25 जनो को, खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये 25 जनो को तथा विद्यालय स्तर पर शिक्षा मे 25 को सम्मानित किया गया। 

महाराणा भगवत सिंह सम्मान (अतिवशेष सम्मान) से डॉ अनिता जी राठौड़, श्रीमती ज्ञानेश्वरी जी राठौड़ एवं रणवीर सिंह जी जोलावास को सम्मानित किया गया। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal