राजस्थान में सुरक्षा के प्रति जागरूकता के लिये जुड़े आकाशवाणी एवं हिन्दुस्तान जिंक
परिवार की सम्पूर्ण सुरक्षा के लिए आकाशवाणी और हिन्दुस्तान जिंक 1 फरवरी से शुरू करेंगे अभिनव कार्यक्रम ‘‘बी सेफ - सुरक्षित रहिए, अपने लिए ....अपनों के लिए"। सड़क सुरक्षा के साथ परिवार की सम्पूर्ण
परिवार की सम्पूर्ण सुरक्षा के लिए आकाशवाणी और हिन्दुस्तान जिंक 1 फरवरी से शुरू करेंगे अभिनव कार्यक्रम ‘‘बी सेफ – सुरक्षित रहिए, अपने लिए ….अपनों के लिए”। सड़क सुरक्षा के साथ परिवार की सम्पूर्ण सुरक्षा…..घर पर…… विद्यालयों में……कार्यस्थल पर…माइनिंग के साथ ….बच्चो की सुरक्षा पर विशेष बल हैलमेट…जेबरा क्रासिंग….सीट बैल्ट…..सिगनल….कब आरम्भ हुए…कैसे प्रचलन में आए….आप जानेंगे इस शोध परक कार्यक्रम बी सेफ में …..
सड़क हादसों में परिजनों को खोने का दुख….वास्तविक घटनाओं और उसके बाद की स्थितियों का नाट्य रूपान्तरण भी आप सुन सकेंगे कार्यक्रम बी सेफ में।
अपने बच्चें को खोने का दुख वही माॅ जान सकती है जिसका अब कोई नही रहा…..एक बेटी के बिना माता-पिता की हालत क्या होती है…ये वहीं जान सकते है जिन्होंने उसे खोया है …..एक गलती जिन्दगी भर का सबब ना बन जाए……एक लापरवाही की कीमत…सांसो की कीमत देकर ना चुकानी पडे……..लापरवाही….घर पर भी हो सकती है….कार्यस्थल पर भी तो सडक पर भी…..हम हर क्षण चैकन्ना रहे….नियमों का पालन करें…..अनुशासित रहे…..इन्हीं सब उद्देश्यों को लेकर आकाशवाणी और हिन्दुस्तान जिंक अपने साझा प्रयास के अन्तर्गत एक विशेष शोधपरक कार्यक्रम का प्रसारण करने जा रहा है।
देश और राज्य के विशिष्ठ व्यक्तियों की अपील भी आप सुनेंगे बी सेफ में।
माननीय प्रधानमंत्री जी वर्ष 2020 तक सड़क दुर्घटनाओं में 50 प्रतिशत की कमी लाने के लिए संकल्पबद्ध है। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी सडक दुघटनाओं में कमी लाने के लिए रोड इन्जीनियरिंग से लेकर सभी पक्षों पर कार्य कर रहे है। बी सेफ कार्यक्रम में आप नितिन गडकरी जी के संदेशो को भी सुन सकेंगे।
कार्यक्रम का प्रसारण प्रतिदिन दो बार एक साथ 3 महीने के लिए सभी 19 केन्द्रो से पूरे राजस्थान से।
राजस्थान में इस तरह का यह पहला अभिनव….शोधपरक कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम का प्रसारण हर रोज सुबह 9.05 बजे और सायं 06.45 बजे किया जाएगा। यह कार्यक्रम प्रथम चरण में 90 दिनों तक प्रसारित होगा।
हिन्दुस्तान जिंक के कार्पोरेट कम्युनिकेशन के प्रमुख पवन कौशिक के अनुसार 90 प्रतिशत दुर्घटनाएं वाहन चालको की लापरवाही अथवा मानवीय भूल से होती है। इन दुर्घटनाओं से अमूल्य मानवीय जीवन, वाहन एवं सम्पदा की क्षति होती हैै। हर नागरिक का जीवन देश की अमानत है। उसके सुरक्षित व सकुशल रहकर यात्रा पूरी कर सके यह इस कार्यक्रम का उद्देश्य है। हादसो रहित राष्ट्र के निर्माण के लिए हिन्दुस्तान जिंक संकल्पबद्ध है।
विविध भारती आकाशवाणी जयपुर के केन्द्र प्रमुख राकेश जैन ने बताया कि इस बी सेफ कार्यक्रम में सडक पर बिना हैलमेट चल रहे युवाओं से हैलमेट ना पहनने का कारण….सीट बैल्ट ना लगाने का कारण, जेबरा क्रासिंग से पहले गाडी ना रोकने का कारण, वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करने के कारण भी रिकार्ड कर प्रसारित किये जाएगे। इसके अलावा पुलिस कान्सटेबल से यातायात के नियम उल्लंघन करने वालो की मनोदशा ….अनुशासन में यातायात चलाने में किस तरह की कठिनाइयाॅ आती है…उन बातो को भी पहली बार कार्यक्रम में सम्मिलत किया जा रहा हैं।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal