फसल सुरक्षा पर अखिल भारतीय संगोष्ठी का आयोजन 23 से 25 अप्रेल
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् नई दिल्ली, मे स्थित प्लांट प्रोटेक्शन साईंस की समीति व महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विष्वविद्यालय, उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय, ग्यारहवीं अखिल भारतीय संगोष्ठी अनुसंधान निदेषालय में, दिनांक 23 से 25 अप्रेल 2015 तक आयोजित की जाऐगी।
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् नई दिल्ली, मे स्थित प्लांट प्रोटेक्शन साईंस की समीति व महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विष्वविद्यालय, उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय, ग्यारहवीं अखिल भारतीय संगोष्ठी अनुसंधान निदेषालय में, दिनांक 23 से 25 अप्रेल 2015 तक आयोजित की जाऐगी।
निदेषक कृषि अनुसंधान, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विष्वविद्यालय, उदयपुर, डॉ. पी.एल. मालीवाल ने बताया कि इस अखिल भारतीय संगोष्ठी की थीम ‘‘फसल सुरक्षा की गतिकी: कृषि-उद्यानिकी पारिस्थितिकी मे जलवायु परिवर्तन की चुनौतियां‘‘ विषय पर केंद्रित है।
संगोष्ठी के राष्ट्रीय आयोजन सचिव ड़ॉ. ड़ी. प्रसाद व आयोजन सचिव ड़ॉ. ऐ. यू. सिद्दीकी ने बताया कि संगोष्ठी मे भारतवर्ष के जाने-माने लगभग 125 कृषि व उद्यानिकी फसलों की फसल सुरक्षा व पौध व्याधि पर शोध कार्यों से जुडे विषेषज्ञ व कई विष्व विख्यात वैज्ञानिक भाग लेगें।
गुरूवार को प्रातः 10 बजे संगोष्ठी का उदघाटन समारोह राजस्थान कृषि महाविद्यालय के सभागार मे आयोजित किया जाएगा। सत्र मे मुख्य अतिथि उदयपुर नगर निगम के महापौर श्री चन्द्र सिंह कोठारी व विशिष्ट अतिथि एनसीआईपीएम नई दिल्ली के निदेशक ड़ॉ. सी. चट्टोपाध्याय होंगे। समारोह की अध्यक्षता एमपीयूएटी के कुलपति प्रो. ओ. पी. गिल करेंगे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal